{"_id":"64cf9968ed0f8fcbcc017bf3","slug":"villager-drowned-in-indravati-river-could-not-be-found-in-bijapur-2023-08-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंद्रावती नदी में बहा ग्रामीण : 30 घंटे बाद भी नहीं चला पता, लगातार रेस्क्यू में जुटीं टीमें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इंद्रावती नदी में बहा ग्रामीण : 30 घंटे बाद भी नहीं चला पता, लगातार रेस्क्यू में जुटीं टीमें
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 06 Aug 2023 06:49 PM IST
विज्ञापन
सार
इंद्रावती नदी के निलकोंडा घाट में बहे एक ग्रामीण का 30 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। रेस्क्यू के लिए टीम जुटी हुई हैं।

रेस्क्यू टीम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीजापुर में शनिवार को इंद्रावती नदी के निलकोंडा घाट में बहे एक ग्रामीण का 30 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। नदी में बहे ग्रामीण के रेस्क्यू के लिए तहसीलदार, पटवारी, जनपद उपाध्यक्ष व नगर सेना की टीम जुटी हुई हैं।

Trending Videos
भैरमगढ़ ब्लॉक के पल्लेवाय का रहने वाला मंगलू पोडियामी (40) पुत्र बुद्धु तुमनार साप्ताहिक बाजार जाने के लिए शनिवार की सुबह घर से निकला था। मंगलू व अन्य छह ग्रामीण तुमनार बाजार जाने के लिए नाव से इंद्रावती नदी के निलकोंडा घाट को पार कर रहे थे। इसी बीच नदी के बहाव से नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव के पलटने से उसमें सवार सात ग्रामीणों में से 6 ग्रामीण तैर कर जैसे-तैसे अपनी जान बचा पाने में कामयाब हो गए, लेकिन मंगलू पोडियामी नदी के बहाव में बहे कर लापता हो गया। मंगलू का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भैरमगढ़ तहसीलदार मोहन साहू ने बताया कि ग्रामीण मंगलू के रेस्क्यू के लिए नगरसेना व राजस्व की टीम शनिवार से जुटी हुई हैं। उन्होंने बताया कि 30 घंटे बाद भी ग्रामीण मंगलू का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। तहसीलदार मोहन साहू, पटवारी श्रवण गुप्ता, प्रफुल्ल सलाम, मुन्ना राम कडियामी, पल्लेवाय सरपंच व जनपद उपाध्यक्ष सहदेव नेगी निलकोंडा घाट में मौजूद हैं।