{"_id":"693183d64c4635110608e094","slug":"watershed-festival-begins-in-jashpur-make-a-reel-on-water-conservation-win-a-prize-find-out-prize-amount-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"जशपुर में वाटरशेड महोत्सव शुरू: जल संचयन पर रील बनाओ, इनाम पाओ प्रतियोगिता , जानें इनाम का रकम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जशपुर में वाटरशेड महोत्सव शुरू: जल संचयन पर रील बनाओ, इनाम पाओ प्रतियोगिता , जानें इनाम का रकम
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Thu, 04 Dec 2025 06:22 PM IST
सार
भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग और राज्य शासन की संयुक्त पहल के तहत 19 नवंबर से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित इस महोत्सव में श्रमदान, भूमिपूजन, जागरूकता कार्यक्रम और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ सोशल मीडिया आधारित प्रतियोगिता भी रखी गई है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जशपुर जिले में इस वर्ष वाटरशेड महोत्सव को खास बनाने के लिए कई रचनात्मक गतिविधियाँ चल रही हैं। भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग और राज्य शासन की संयुक्त पहल के तहत 19 नवंबर से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित इस महोत्सव में श्रमदान, भूमिपूजन, जागरूकता कार्यक्रम और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ सोशल मीडिया आधारित प्रतियोगिता भी रखी गई है।
राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी जल संरक्षण संरचनाओं जैसे चेकडैम, स्टापडेम, डबरी, तालाब या गेबियन निर्माण के साथ-साथ बागवानी और कृषि वानिकी गतिविधियों पर 30 से 60 सेकंड की रील तैयार कर सकते हैं। महोत्सव को लोकप्रिय बनाने और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से चार सर्वश्रेष्ठ रीलों को 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह 100 उत्कृष्ट तस्वीरें चुनकर उनके निर्माताओं को एक-एक हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता 31 दिसंबर 2025 तक चलेगी।
रील या फोटो पोस्ट करते समय प्रतिभागियों को निर्धारित हैशटैग WDC.PMKSY.WatershedMahotsav.2025 का उपयोग करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट का लिंक महोत्सव पोर्टल पर अपलोड करना होगा। पंजीकरण पूरा होते ही प्रतिभागी को ई-मेल के माध्यम से पुष्टि भेजी जाएगी। प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद 31 जनवरी 2026 की शाम 6 बजे तक प्रतिभागियों को अपने पोस्ट की पहुंच, व्यूज, लाइक्स, सहभागिता और टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट पोर्टल पर जमा करना अनिवार्य होगा। विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Trending Videos
राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी जल संरक्षण संरचनाओं जैसे चेकडैम, स्टापडेम, डबरी, तालाब या गेबियन निर्माण के साथ-साथ बागवानी और कृषि वानिकी गतिविधियों पर 30 से 60 सेकंड की रील तैयार कर सकते हैं। महोत्सव को लोकप्रिय बनाने और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से चार सर्वश्रेष्ठ रीलों को 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह 100 उत्कृष्ट तस्वीरें चुनकर उनके निर्माताओं को एक-एक हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता 31 दिसंबर 2025 तक चलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रील या फोटो पोस्ट करते समय प्रतिभागियों को निर्धारित हैशटैग WDC.PMKSY.WatershedMahotsav.2025 का उपयोग करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट का लिंक महोत्सव पोर्टल पर अपलोड करना होगा। पंजीकरण पूरा होते ही प्रतिभागी को ई-मेल के माध्यम से पुष्टि भेजी जाएगी। प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद 31 जनवरी 2026 की शाम 6 बजे तक प्रतिभागियों को अपने पोस्ट की पहुंच, व्यूज, लाइक्स, सहभागिता और टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट पोर्टल पर जमा करना अनिवार्य होगा। विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।