{"_id":"6932621fcee5d29919095e9d","slug":"winter-intensifies-in-chhattisgarh-temperature-likely-to-drop-further-in-the-next-two-days-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG Weather News: छत्तीसगढ़ में सर्दी की दस्तक और तेज, अगले दो दिनों में तापमान और लुढ़कने के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में सर्दी की दस्तक और तेज, अगले दो दिनों में तापमान और लुढ़कने के आसार
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Fri, 05 Dec 2025 10:10 AM IST
सार
छत्तीसगढ़ में सर्दी एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने संकेत दिया है कि आने वाले दो दिनों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।
विज्ञापन
Chhattisgarh Weather
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ में सर्दी एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने संकेत दिया है कि आने वाले दो दिनों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। फिलहाल पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क है और तत्काल किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है, लेकिन रात और सुबह की ठंड में इजाफा तय माना जा रहा है।
पूरे प्रदेश में गुरुवार का दिन सर्द हवा के साथ बीता। दिन के तापमान में मामूली गर्माहट के बावजूद रात के दौरान कई शहरों में तेज ठिठुरन महसूस की गई। दुर्ग में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में पारा गिरकर 6.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया, जो प्रदेश में सबसे कम था। किसी भी क्षेत्र में बारिश नहीं हुई और मौसम पूरी तरह स्थिर बना रहा। वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर दिशा से आ रही ठंडी व शुष्क हवाएँ लगातार सक्रिय हैं, जिसके कारण तापमान में गिरावट की स्थिति बनी हुई है।
मौसम विभाग ने बताया कि 5 दिसंबर को भी तापमान में किसी बड़े उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है और मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि सुबह के समय कई हिस्सों में हल्की धुंध छा सकती है, जो दृश्यता को प्रभावित कर सकती है। विभाग की ओर से किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन तापमान गिरने के संकेत साफ दिखाई दे रहे हैं।
राजधानी रायपुर में भी सर्दी धीरे-धीरे प्रभाव दिखा रही है। 5 दिसंबर की सुबह शहर में धुंध छाने की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 13 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। रात के दौरान हवा की तीव्रता बढ़ने पर ठंड का असर और तेज़ हो सकता है, जिससे सुबह के समय अधिक सर्दी महसूस होगी।
कुल मिलाकर आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में सर्दी और गहराने की तैयारी में है। विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि सुबह और शाम बाहर निकलते समय गरम कपड़ों का इस्तेमाल करें, क्योंकि तापमान में होने वाली गिरावट अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है।
Trending Videos
पूरे प्रदेश में गुरुवार का दिन सर्द हवा के साथ बीता। दिन के तापमान में मामूली गर्माहट के बावजूद रात के दौरान कई शहरों में तेज ठिठुरन महसूस की गई। दुर्ग में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में पारा गिरकर 6.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया, जो प्रदेश में सबसे कम था। किसी भी क्षेत्र में बारिश नहीं हुई और मौसम पूरी तरह स्थिर बना रहा। वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर दिशा से आ रही ठंडी व शुष्क हवाएँ लगातार सक्रिय हैं, जिसके कारण तापमान में गिरावट की स्थिति बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग ने बताया कि 5 दिसंबर को भी तापमान में किसी बड़े उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है और मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि सुबह के समय कई हिस्सों में हल्की धुंध छा सकती है, जो दृश्यता को प्रभावित कर सकती है। विभाग की ओर से किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन तापमान गिरने के संकेत साफ दिखाई दे रहे हैं।
राजधानी रायपुर में भी सर्दी धीरे-धीरे प्रभाव दिखा रही है। 5 दिसंबर की सुबह शहर में धुंध छाने की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 13 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। रात के दौरान हवा की तीव्रता बढ़ने पर ठंड का असर और तेज़ हो सकता है, जिससे सुबह के समय अधिक सर्दी महसूस होगी।
कुल मिलाकर आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में सर्दी और गहराने की तैयारी में है। विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि सुबह और शाम बाहर निकलते समय गरम कपड़ों का इस्तेमाल करें, क्योंकि तापमान में होने वाली गिरावट अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है।