{"_id":"695f5499e7ec834ea800b72d","slug":"woman-beats-student-on-road-in-manendragarh-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"मनेंद्रगढ़ में महिला का रौद्र रूप: पति से बात करती थी छात्रा...पत्नी ने सड़क पर कर दी पिटाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मनेंद्रगढ़ में महिला का रौद्र रूप: पति से बात करती थी छात्रा...पत्नी ने सड़क पर कर दी पिटाई
अमर उजाला नेटवर्क, मनेंद्रगढ़
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:24 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने बीच सड़क पर एक स्कूली छात्रा की बेरहमी से पिटाई की। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति की छात्रा के साथ बातचीत से नाराज थी।
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने बीच सड़क पर एक स्कूली छात्रा की बेरहमी से पिटाई की। जनकपुर इलाके में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद की शुरुआत अचानक हुई और देखते ही देखते इसने हिंसक रूप ले लिया। महिला और छात्रा के बीच पहले तो नोंकझोंक हुई, जिसके बाद महिला ने छात्रा के चेहरे पर नाखूनों से वार कर दिया। इस हमले में छात्रा के चेहरे पर कई जगह गंभीर खरोंच के निशान आ गए। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने हस्तक्षेप कर दोनों को अलग कराया, तब जाकर स्थिति सामान्य हो पाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि महिला अपने पति की छात्रा के साथ बातचीत से नाराज थी। इसी नाराजगी के चलते उसने सरेआम छात्रा पर हमला कर दिया। वहीं किसी राहगीर द्वारा रिकॉर्ड किया गया इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।