सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Janjgir-Champa News ›   Five absconding accused arrested in connection with embezzlement of land compensation worth 24 lakh

दीपक के ससुर की साजिश: फर्जी आधार से निकाले मुआवजे के लाखों रुपये, पांच पकड़े; तीन साल से दे रहे थे चकमा

अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा Published by: अनुज कुमार Updated Fri, 09 Jan 2026 10:15 PM IST
विज्ञापन
सार

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में भूमि अधिग्रहण मुआवजे की राशि को फर्जी आधार कार्ड के सहारे गबन करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी पिछले तीन साल से पुलिस को चकमा दे रहे थे।

Five absconding accused arrested in connection with embezzlement of land compensation worth 24 lakh
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के अकलतरा पुलिस ने भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के 24 लाख रुपये की राशि को फर्जी आधार कार्ड के सहारे गबन करने वाले पांच फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पिछले तीन वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहे थे, जिन्हें विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर पकड़ा गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Trending Videos


मामले का विवरण ग्राम तरौद निवासी योगेन्द्र सिंह चंदेल ने 8 अप्रैल 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि के.एस.के. वर्धा पावर प्लांट में उनकी भूमि का अधिग्रहण हुआ था, जिसके एवज में उन्हें 24 लाख रुपये का मुआवजा मिलना था। यह मामला बिलासपुर उच्च न्यायालय में विचाराधीन था।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी बीच, किसी अज्ञात व्यक्ति ने योगेन्द्र सिंह और उनके भाई के नाम पर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर डीसीबी बैंक जांजगीर में खाता खोला और पूरी मुआवजा राशि निकाल ली। थाना अकलतरा में आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 एवं 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी और खुलासे पुलिस की जांच के दौरान खाद्य विभाग से प्राप्त आधार संबंधी जानकारी के आधार पर दीपक दिवाकर और नरेश रत्नाकर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि इस पूरे फर्जीवाड़े की योजना दीपक दिवाकर के ससुर शंकर लाल भारद्वाज, परमेश्वर पाटले और विश्राम भारद्वाज ने मिलकर बनाई थी।

आरोपियों ने झूठे शपथ पत्र के माध्यम से आधार कार्ड में नाम बदलवाकर बैंक खाता खुलवाया और राशि आपस में बांट ली। पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, बैंक दस्तावेज, मोबाइल नंबर और अन्य सबूत जब्त किए हैं। प्रकरण की विवेचना जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed