{"_id":"691975c3588babf3800590a8","slug":"bihar-news-begusarai-businessman-killed-in-delhi-red-fort-car-blast-body-returns-home-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: लाल किला कार ब्लास्ट में बेगूसराय के व्यवसायी की मौत, घर लौटा शव, परिवार में मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: लाल किला कार ब्लास्ट में बेगूसराय के व्यवसायी की मौत, घर लौटा शव, परिवार में मातम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेगूसराय
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 16 Nov 2025 12:27 PM IST
सार
दिल्ली के लाल किला गेट नंबर-1 के पास 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट में बेगूसराय के आर्टिफिशियल ज्वेलरी व्यवसायी 60 वर्षीय मोहम्मद लुकमान की मौत हो गई। वे खाना खाने के लिए रुके थे, तभी धमाके की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
मृतक मोहम्मद लुकमान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में रहने वाले एक व्यवसायी की जान दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट में चली गई। उनका शव जब बेगूसराय पहुंचा, तो पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। मृतक का नाम मोहम्मद लुकमान था, जो खगड़िया जिले के रहने वाले थे और अभी बेगूसराय में रहते थे। उनकी उम्र लगभग 60 साल थी। वह दिल्ली में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काम करते थे और पिछले 3 साल से एक मेगा शॉप के पास दुकान चला रहे थे।
10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला के गेट नंबर-1 के पास एक कार ब्लास्ट हुआ था। इसी विस्फोट में मोहम्मद लुकमान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिवार के लोगों ने बताया कि हादसे वाले दिन वे दुकान से ज्वेलरी खरीदकर लौट रहे थे। उसी दौरान वे लाल किला के पास एक स्ट्रीट फूड दुकान पर खाना खाने के लिए रुके हुए थे। तभी पास में खड़ी एक कार में जोरदार धमाका हुआ और वे उसकी चपेट में आ गए। धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। परिवार वालों ने उनसे संपर्क करने की बहुत कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
विस्फोट में कई लोग घायल थे, इसलिए पुलिस और प्रशासन घायलों और मृतकों की पहचान करने में लगे थे। पोस्टमार्टम के बाद जब पहचान सुनिश्चित हुई, तब प्रशासन ने परिजनों को सूचना दी। दिल्ली में रहने वाले मोहम्मद लुकमान के दोनों बेटे तुरंत अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की। शनिवार की रात उनका शव बेगूसराय लाया गया।
शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। मोहम्मद लुकमान के दो बेटे दिल्ली में नौकरी करते हैं। परिवार इस घटना से सदमे में है। परिजनों ने सरकार से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना की निंदा की और परिवार के प्रति संवेदना जताई।
Trending Videos
10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला के गेट नंबर-1 के पास एक कार ब्लास्ट हुआ था। इसी विस्फोट में मोहम्मद लुकमान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिवार के लोगों ने बताया कि हादसे वाले दिन वे दुकान से ज्वेलरी खरीदकर लौट रहे थे। उसी दौरान वे लाल किला के पास एक स्ट्रीट फूड दुकान पर खाना खाने के लिए रुके हुए थे। तभी पास में खड़ी एक कार में जोरदार धमाका हुआ और वे उसकी चपेट में आ गए। धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। परिवार वालों ने उनसे संपर्क करने की बहुत कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्फोट में कई लोग घायल थे, इसलिए पुलिस और प्रशासन घायलों और मृतकों की पहचान करने में लगे थे। पोस्टमार्टम के बाद जब पहचान सुनिश्चित हुई, तब प्रशासन ने परिजनों को सूचना दी। दिल्ली में रहने वाले मोहम्मद लुकमान के दोनों बेटे तुरंत अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की। शनिवार की रात उनका शव बेगूसराय लाया गया।
शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। मोहम्मद लुकमान के दो बेटे दिल्ली में नौकरी करते हैं। परिवार इस घटना से सदमे में है। परिजनों ने सरकार से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना की निंदा की और परिवार के प्रति संवेदना जताई।