सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   After the crushing defeat of the Grand Alliance, Purnia MP Pappu Yadav attacked Asaduddin Owaisi, calling him

Bihar Election: 'AIMIM की राजनीति बिहार को नुकसान पहुंचा रही', ओवौसी पर भड़के पप्पू यादव; कहा- मैं डरता नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Mon, 17 Nov 2025 01:15 PM IST
सार

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने एआईएमआईएम और असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें भाजपा की बी टीम करार दिया। पढ़ें पूरी खबर

विज्ञापन
After the crushing defeat of the Grand Alliance, Purnia MP Pappu Yadav attacked Asaduddin Owaisi, calling him
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने एआईएमआईएम चीफ पर बरसे, भाजपा की बी टीम बताया। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार की विपक्षी राजनीति में एक बार फिर तीखा टकराव देखने को मिला है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने एआईएमआईएम और उसके प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर सीधा राजनीतिक हमला बोलते हुए उन्हें भाजपा की बी-टीम करार दिया। अमौर विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद एआईएमआईएम नेताओं द्वारा पप्पू यादव से सांसद पद छोड़ने की मांग किए जाने पर विवाद की शुरुआत हुई, जिसके बाद पप्पू यादव ने इसे अपनी राजनीतिक गरिमा पर हमला बताते हुए कड़ा जवाब दिया। पप्पू यादव ने कहा कि वह किसी भी सूरत में इस्तीफा नहीं देंगे और एआईएमआईएम के आरोपों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने ओवैसी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यह लड़ाई वह सुप्रीम कोर्ट से लेकर हैदराबाद तक ले जाने को तैयार हैं।
Trending Videos


हमें खुद्दारी बेचकर रोटी नहीं खानी-पप्पू यादव
उन्होंने एआईएमआईएम और भाजपा के बीच अप्रत्यक्ष राजनीतिक तालमेल का आरोप लगाते हुए कहा कि क्या फ़र्क है आरएसएस, बीजेपी और ओवैसी वालों में? हमें खुद्दारी बेचकर रोटी नहीं खानी। दो दिनों से देख रहा हूं। भाजपा की बी-टीम बनकर हमें धमका रहे हो। सीमांचल को भाजपा की गोद में डालने वाले हमें मत सीखाएं। आपके कुछ लोग दो दिनों से मेरे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। हमें मत बताइए आप क्या करते हैं?
विज्ञापन
विज्ञापन


ओवैसी पर सेकुलर पार्टियों को हराने का आरोप
यही नहीं, पप्पू यादव ने खुद को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से अलग बताते हुए ओवैसी पर सेकुलर पार्टियों को हराने का आरोप लगाया। आप सेकुलर पार्टियों को हराने आते हैं। मैं और लोगों की तरह नहीं हूं, मैं तेजस्वी नहीं हूं। आपने खुद लिखा था कि लालू और तेजस्वी से मोदी नहीं रुकने वाले। मैं हैदराबाद की धरती पर कहीं भी संघर्ष करने को तैयार हूं। पप्पू यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने आरोप लगाया कि एआईएमआईएम की राजनीति बिहार को नुकसान पहुंचा रही है और वह चोरी-धांधली करने वालों के खिलाफ सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Election: लालू परिवार में छिड़ी जंग पर मांझी बोले- बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी बेटी का अपमान

हम बिहार बंद करेंगे, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, सड़क पर उतरेंगे। हम चुप नहीं बैठेंगे। सुरक्षा छीनने की धमकी से हम डरने वाले नहीं। हिम्मत है तो मेरी सारी सुरक्षा वापस ले लो। इसके साथ ही उन्होंने ओवैसी की सेकुलर साख पर भी सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि उनके अस्पताल में बिना पैसे लाश तक नहीं छोड़ी जाती। आप जिंदगी में कभी सेकुलर नहीं हो सकते। आपके हॉस्पिटल में तीन लाख रुपए लिए बिना लाश नहीं छोड़ते, और बात करते हैं पप्पू यादव से।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed