{"_id":"691944982e7dcc05e5047f5d","slug":"domestic-dispute-wife-sets-house-on-fire-tries-to-burn-government-teacher-husband-alive-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: घरेलू विवाद ने लिया भयावह रूप, पत्नी ने पति को जिंदा जलाने की कोशिश, घर राख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: घरेलू विवाद ने लिया भयावह रूप, पत्नी ने पति को जिंदा जलाने की कोशिश, घर राख
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटिहार
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 16 Nov 2025 08:57 AM IST
सार
कटिहार नगर थाना क्षेत्र के अरगरा चौक मोफरगंज में घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया जब पत्नी कल्याणी देवी ने अपने ही घर में आग लगाकर पति पंकज पोद्दार को जिंदा जलाने की कोशिश की।
विज्ञापन
मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कटिहार नगर थाना क्षेत्र के अरगरा चौक मोफरगंज में एक घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया और पति-पत्नी के झगड़े का मामला आगजनी और जान लेने की कोशिश तक पहुंच गया। आरोप है कि कल्याणी देवी ने अपने ही घर में आग लगा दी और पति पंकज पोद्दार को जिंदा जलाने की कोशिश की।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने के तुरंत बाद बंद कमरे से उठती तेज लपटों ने मोहल्ले का ध्यान खींचा। पड़ोसियों ने आवाज देकर दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा। घर पूरी तरह आग की चपेट में था और उर्दू मध्य विद्यालय शरीफगंज के सरकारी शिक्षक पंकज पोद्दार बुरी तरह झुलस चुके थे। लोगों ने आनन-फानन में उन्हें बाहर निकाला और सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक पंकज की हालत गंभीर है और उन्हें रेफर कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग फैलने के दौरान कल्याणी देवी ने अपने आप पर पानी डालकर खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश की, ताकि पीड़ित दिख सकें। हालांकि पड़ोसियों ने आग लगाने में उनकी भूमिका पर कई सवाल उठाए। लपटों के बढ़ते खतरे को देखते हुए दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया, लेकिन तब तक घर का लगभग सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
पढे़ं: किस विधान पार्षद और एक मेयर को पार्टी से निष्कासित किया गया? आरके सिंह ने भाजपा को दिया जवाब
मोहल्ले में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है। लोगों का कहना है कि दंपति के बीच पिछले कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। चार दिन पहले सड़क पर हुई मारपीट की घटना ने तनाव और बढ़ा दिया था, जिसकी शिकायत पुलिस तक भी पहुंची थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि स्थिति इतनी भयावह हो जाएगी। पुलिस ने कल्याणी देवी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इधर अस्पताल में पंकज पोद्दार जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं, जबकि मोहल्ले के लोग अब भी यह सवाल कर रहे हैं कि घरेलू विवाद आखिर इतना भयावह कैसे बन गया।
Trending Videos
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने के तुरंत बाद बंद कमरे से उठती तेज लपटों ने मोहल्ले का ध्यान खींचा। पड़ोसियों ने आवाज देकर दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा। घर पूरी तरह आग की चपेट में था और उर्दू मध्य विद्यालय शरीफगंज के सरकारी शिक्षक पंकज पोद्दार बुरी तरह झुलस चुके थे। लोगों ने आनन-फानन में उन्हें बाहर निकाला और सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक पंकज की हालत गंभीर है और उन्हें रेफर कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग फैलने के दौरान कल्याणी देवी ने अपने आप पर पानी डालकर खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश की, ताकि पीड़ित दिख सकें। हालांकि पड़ोसियों ने आग लगाने में उनकी भूमिका पर कई सवाल उठाए। लपटों के बढ़ते खतरे को देखते हुए दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया, लेकिन तब तक घर का लगभग सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
पढे़ं: किस विधान पार्षद और एक मेयर को पार्टी से निष्कासित किया गया? आरके सिंह ने भाजपा को दिया जवाब
मोहल्ले में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है। लोगों का कहना है कि दंपति के बीच पिछले कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। चार दिन पहले सड़क पर हुई मारपीट की घटना ने तनाव और बढ़ा दिया था, जिसकी शिकायत पुलिस तक भी पहुंची थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि स्थिति इतनी भयावह हो जाएगी। पुलिस ने कल्याणी देवी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इधर अस्पताल में पंकज पोद्दार जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं, जबकि मोहल्ले के लोग अब भी यह सवाल कर रहे हैं कि घरेलू विवाद आखिर इतना भयावह कैसे बन गया।