सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Bihar News: 15 girl students in ICU after eating Litti-Chokha at a government school in Purnia

Bihar News: पूर्णिया के सरकारी स्कूल में लिट्टी-चोखा खाने से 15 छात्राएं ICU में, परिजनों का जबरदस्त विरोध

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 17 Nov 2025 02:57 PM IST
सार

Bihar News: बताया जा रहा है कि लिट्टी-चोखा खाने के कुछ ही मिनटों बाद, छात्राओं को बेचैनी महसूस होने लगी। देखते ही देखते उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें तेज उल्टी, तेज सिर दर्द, शरीर में कंपकंपी और सबसे खतरनाक लक्षण लो ब्लड प्रेशर की शिकायत होने लगी।

विज्ञापन
Bihar News: 15 girl students in ICU after eating Litti-Chokha at a government school in Purnia
अस्पताल में भर्ती छात्राएं - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्णिया के प्रभात कॉलोनी स्थित एक सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल में सोमवार को एक बड़ी त्रासदी का गवाह बन गया। स्कूल द्वारा परोसे गए भोजन (मिड-डे मील) में हुई गंभीर लापरवाही के कारण एक साथ 15 छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गईं। गंभीर हालत में उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी जान बचाने की कोशिशें जारी हैं। फूड पॉइजनिंग की यह घटना दोपहर के भोजन के दौरान हुई।

Trending Videos


छात्राओं ने बताया कि आज जीविका समूह द्वारा तैयार किया गया लिट्टी-चोखा परोसा गया था। 12 से 14 वर्ष की छात्राओं ने स्पष्ट बताया कि लिट्टी में अत्यधिक तेल था और उससे अजीब एवं असहनीय दुर्गंध आ रही थी। छात्राओं ने खाने की गुणवत्ता को लेकर शिक्षकों और जीविका कर्मियों से शिकायत भी की थी, लेकिन उनकी बात को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया और उन्हें वही खाना खाने पर मजबूर किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढे़ं: कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप, चुनाव ड्यूटी में लगाई गई जीविका दीदियां; डीएम ने बात को नकारा

अचानक बिगड़ी तबीयत, मची अफरा-तफरी
बताया जा रहा है कि लिट्टी-चोखा खाने के कुछ ही मिनटों बाद, छात्राओं को बेचैनी महसूस होने लगी। देखते ही देखते उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें तेज उल्टी, तेज सिर दर्द, शरीर में कंपकंपी और सबसे खतरनाक लक्षण लो ब्लड प्रेशर की शिकायत होने लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, शिक्षकों ने तुरंत सभी 15 छात्राओं को पूर्णिया GMCH में भर्ती कराया। फूड पॉइजनिंग से बीमार हुई छात्राएं में प्राची राज, शालिनी कुमारी, पीहू कुमारी, सपना कुमारी, चांदनी कुमारी, क्रिस्टी कुमारी, नवी कुमारी, छोटी कुमारी, दीया कुमारी, अंशु कुमारी, संगीता कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, मिष्टी कुमारी और मानसी कुमारी शामिल हैं।

जीएमसीएच के डॉक्टर प्रज्ञा प्रसून ने पुष्टि की कि प्राथमिक जांच में यह मामला स्पष्ट रूप से फूड पॉइजनिंग का है। उन्होंने बताया कि खाने के सैंपल ले लिए गए हैं और विस्तृत जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि भोजन में कौन सा विषाक्त तत्व मौजूद था। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से ज़्यादा गुस्सा परिजनों को स्कूल प्रशासन के गैर-जिम्मेदाराना रवैये पर है। परिजनों का आरोप है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद उन्हें समय पर सूचना तक नहीं दी गई। जब चिंतित माता-पिता और परिजन स्कूल पहुंचे, तो स्कूल प्रबंधन ने उन्हें मेन गेट पर ही रोक लिया और अंदर जाने से साफ मना कर दिया। परिजनों ने स्कूल गेट पर जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें सीधे अस्पताल जाने के लिए कहा गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed