सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   BJP Holds Mega Protest Demanding Immediate Announcement of Municipal Body Election Dates

Jharkhand: नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, प्रदेश सरकार पर लोकतंत्र कमजोर करने का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Wed, 07 Jan 2026 08:17 PM IST
विज्ञापन
सार

रांची में नगर निकाय एवं नगर निगम चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित करने की मांग को लेकर भाजपा महानगर इकाई ने नगर निगम कार्यालय के समक्ष विशाल महाधरना किया। 

BJP Holds Mega Protest Demanding Immediate Announcement of Municipal Body Election Dates
रांची नगर निगम कार्यालय के बाहर बीजेपी के कार्यकर्ता धरना पर बैठे हुए
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड में लंबे समय से लंबित नगर निकाय एवं नगर निगम चुनाव की तिथि अविलंब घोषित करने की मांग को लेकर बुधवार को रांची नगर निगम कार्यालय के समक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महानगर इकाई की ओर से विशाल महाधरना आयोजित किया गया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने की। महाधरना में रांची महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ता, पार्षद, पूर्व जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Trending Videos

महाधरना को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रही है और नगर निकाय चुनाव के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील बनी हुई है। मरांडी ने आरोप लगाया कि राज्य में पिछले पांच वर्षों से नगर निगम और नगर निकाय चुनाव जानबूझकर टाले जा रहे हैं, जिससे शहरी स्थानीय स्वशासन व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-Bihar Election: विधानसभा की तरह इस बार बिहार पंचायत चुनाव भी, EVM से पड़ेंगे वोट; और क्या-क्या बदल रहा?

'ईवीएम से मतदान कराया जाए'
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को उच्च न्यायालय में नहीं उठाया होता, तो सरकार चुनाव कराने की जरूरत भी नहीं समझती। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने चुनाव की तैयारी तो शुरू कर दी है, लेकिन अब तक चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई है, जो सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करती है। उन्होंने मांग की कि नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराए जाएं और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बैलेट पेपर के बजाय ईवीएम से मतदान कराया जाए।

धरना को संबोधित करते हुए निवर्तमान डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य सरकार लगातार नगर निकाय चुनाव कराने से बच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीयत साफ नहीं है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर किया जा रहा है।

'बुनियादी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा'
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, रांची विधायक सीपी सिंह, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, अरुण कुमार झा, शोभा यादव सहित अन्य भाजपा नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया। नेताओं ने कहा कि नगर निकाय संस्थाओं के लंबे समय से भंग रहने के कारण शहरी क्षेत्रों में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और आम जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। महाधरना में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed