सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   CBI Ranchi team arrived in Sahibganj and will carry out an assessment of the minerals extracted

Jharkhand: साहिबगंज में अवैध खनन का बड़ा खुलासा, सीबीआई की टीम पहुंची; 100 करोड़ रुपये के खनन की पुष्टि

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची/ साहिबगंज Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Wed, 07 Jan 2026 08:42 PM IST
विज्ञापन
सार

झारखंड के साहिबगंज में अवैध खनन की जांच के लिए सीबीआई की टीम पहुंची है। हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में जांच में अब तक 100 करोड़ रुपये के अवैध खनन की पुष्टि हुई है। टीम खनन स्थलों, दस्तावेजों और संबंधित व्यक्तियों की गहन पड़ताल करेगी।

CBI Ranchi team arrived in Sahibganj and will carry out an assessment of the minerals extracted
सीबीआई की टीम साहेबगंज पहुंची
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड के साहिबगंज जिले में अवैध खनन की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की रांची स्थित टीम साहिबगंज पहुंची है। जांच दल में सीबीआई के छह अधिकारी शामिल हैं। जांच टीम जिले में तीन-चार दिन रुककर अवैध खनन की जांच करेगी और अवैध तरीके से निकाले गए खनिजों का मूल्यांकन करेगी।

Trending Videos

सीबीआई ने हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में अब तक करीब 100 करोड़ रुपये के अवैध खनन की पुष्टि कर चुकी है और संबंधित वैज्ञानिक साक्ष्य जुटा चुकी है। प्रारंभिक जांच में नीबू पहाड़ क्षेत्र में सूत्रों के हवाले से तीन लोगों द्वारा अवैध खनन की पुष्टि हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

दो करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त
जांच विजय हांसदा द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर शुरू की गई थी, लेकिन तथ्यों के आधार पर सीबीआई ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। अब तक की जांच में अवैध खनन करने वालों के अलावा उन्हें प्रशासनिक और राजनीतिक संरक्षण देने वालों को भी शामिल किया गया है।

सीबीआई ने साहिबगंज के तत्कालीन जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) के ठिकानों पर छापेमारी कर दो करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है।

सीबीआई ने जांच की गति बढ़ा दी
सरकार ने हाईकोर्ट के सीबीआई जांच आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। वर्ष 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद अवैध खनन मामले में आरोप पत्र दायर करने पर रोक लगा दी थी। हालांकि, जांच जारी रखने का आदेश दिया गया। वर्ष 2025 में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप पत्र दायर करने पर लगी रोक हटाने का अनुरोध किया। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए रोक हटा दी और इसके बाद से सीबीआई ने जांच की गति बढ़ा दी है।

आवश्यक दस्तावेजों की जब्ती की संभावना
सूत्रों के अनुसार, जांच टीम जिला खनन कार्यालय जाकर खनन लीज, परमिट, उत्पादन विवरण और परिवहन से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच कर सकती है। इसके अलावा लंबे समय से विवादित नीबू पहाड़ क्षेत्र का भी भौतिक निरीक्षण किया जा सकता है। यह क्षेत्र पहले से बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन और कारोबार के आरोपों में रहा है।

ये भी पढ़ें- Bihar Election: विधानसभा की तरह इस बार बिहार पंचायत चुनाव भी, EVM से पड़ेंगे वोट; और क्या-क्या बदल रहा?

जांच केवल खनन स्थलों तक सीमित नहीं रहेगी। सीबीआई पूरे अवैध खनन तंत्र-उत्खनन, क्रशर संचालन और बिक्री की कड़ियों को जोड़कर पड़ताल करेगी। इस क्रम में संबंधित लोगों से पूछताछ और आवश्यक दस्तावेजों की जब्ती की संभावना है।

सीबीआई की मौजूदगी से जिले के प्रशासनिक हलकों में खलबली मची हुई है। सूत्रों के अनुसार, टीम ने आज सकरीगली समदा घाट और महादेवगंज स्थित नीबू पहाड़ खदान क्रशर में जाकर जांच-पड़ताल की। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह कार्रवाई साहिबगंज में वर्षों से चल रहे अवैध खनन के बड़े खेल पर से पर्दा उठा सकती है।


सीबीआई की टीम साहेबगंज पहुंची

सीबीआई की टीम साहेबगंज पहुंची

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed