सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   police Mobile Police Station Dialogue campaign has reached 300 villages and problems are being resolved immedi

राजनांदगांव: पुलिस का 'चलित थाना संवाद' अभियान 300 गांवों तक पहुंचा, समस्याओं का तुरंत होता है समाधान

अमर उजाला नेटवर्क, राजनांदगांव Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Wed, 21 Jan 2026 01:33 PM IST
विज्ञापन
सार

राजनांदगांव पुलिस द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 'चलित थाना संवाद' कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अनूठी पहल का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को सीधे सुनना और उनका त्वरित समाधान करना है।

police Mobile Police Station Dialogue campaign has reached 300 villages and problems are being resolved immedi
. - फोटो : credit
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजनांदगांव पुलिस द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 'चलित थाना संवाद' कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अनूठी पहल का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को सीधे सुनना और उनका त्वरित समाधान करना है। इसके साथ ही, पुलिस इस कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक भी कर रही है। अब तक 300 से अधिक गांवों में इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है।

Trending Videos


जनता की समस्याओं का त्वरित निवारण
यह अभियान राजनांदगांव जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों में सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है। 'चलित थाना संवाद' नाम से जानी जाने वाली इस पहल के तहत, पुलिस शहरी और ग्रामीण इलाकों में जाकर स्थानीय निवासियों से सीधे संवाद करती है। यदि जुआ, शराबखोरी या अन्य किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो पुलिस तत्काल कार्रवाई करती है और लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनती है। तात्कालिक प्रकृति की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाता है, जबकि अन्य मामलों को सुलझाने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सकारात्मक परिणाम और भविष्य की योजना
पुलिस के इस प्रयास से सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। ग्रामीणों का इसमें भरपूर सहयोग मिल रहा है। शराब और जमीन संबंधी विवादों के साथ-साथ अन्य कई मामलों में भी पुलिस को अच्छा सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिसका क्षेत्र पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। भविष्य की योजनाओं के तहत, पुलिस हर गांव की एक सूची तैयार कर रही है, जिसमें संभावित संपर्क सूत्रों की पहचान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, उन किशोरों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो अपराध की दुनिया की ओर आकर्षित हो सकते हैं, ताकि उन्हें सही दिशा दिखाई जा सके। यह अभियान सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने और लोगों के बीच विश्वास का रिश्ता मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed