{"_id":"572a45184f1c1bdf795cd7c9","slug":"food","type":"story","status":"publish","title_hn":"फूड प्वायजनिंग से एक ही परिवार के आठ लोग बीमार ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फूड प्वायजनिंग से एक ही परिवार के आठ लोग बीमार
ब्यूरो/शाहजहांपुर
Updated Thu, 05 May 2016 12:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर में बुधवार को फूड प्याजनिंग एक ही परिवार के आठ लोगों की हालत बिगड़ गई। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार है।
मोहल्ला सुभाषनगर निवासी राजेश गुप्ता की परचूनी की दुकान है। कुछ दिनों पहले उनकी तबीयत खराब हो गई थी। उनकी तबीयत ठीक होने पर बुधवार को परिवार वालों ने रुद्राभिषेक का आयोजन किया था। पूजापाठ होने के बाद दोपहर में परिवार के सभी सदस्यों ने घर में बनी पूड़ी, सूखे आलू, कटहल और दही खाया था। खाना खाने के कुछ देर बाद ही परिवार को लोगों की हालत खराब होने लगी। सभी लोगों को उल्टी आने लगी और बेचैनी होने लगी। हालत बिगड़ने पर राजेश गुप्ता, उनकी पत्नी लज्जावति, अजय गुप्ता, रोली, रेनू, शिवानी, ऋतिक और आदित्य को जिला अस्पताल में भर्ती ला गया। एक साथ फूड प्याजनिंग के आठ मरीज आने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रशासन की पूरी टीम मरीजों के उपचार में लग गई। उपचार के बाद सभी की हालत में सुधार है। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा. अनुराग पराशर ने बताया कि किसी खाद्य वस्तु से सभी की हालत खराब हो गई थी। इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार है।

Trending Videos
मोहल्ला सुभाषनगर निवासी राजेश गुप्ता की परचूनी की दुकान है। कुछ दिनों पहले उनकी तबीयत खराब हो गई थी। उनकी तबीयत ठीक होने पर बुधवार को परिवार वालों ने रुद्राभिषेक का आयोजन किया था। पूजापाठ होने के बाद दोपहर में परिवार के सभी सदस्यों ने घर में बनी पूड़ी, सूखे आलू, कटहल और दही खाया था। खाना खाने के कुछ देर बाद ही परिवार को लोगों की हालत खराब होने लगी। सभी लोगों को उल्टी आने लगी और बेचैनी होने लगी। हालत बिगड़ने पर राजेश गुप्ता, उनकी पत्नी लज्जावति, अजय गुप्ता, रोली, रेनू, शिवानी, ऋतिक और आदित्य को जिला अस्पताल में भर्ती ला गया। एक साथ फूड प्याजनिंग के आठ मरीज आने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रशासन की पूरी टीम मरीजों के उपचार में लग गई। उपचार के बाद सभी की हालत में सुधार है। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा. अनुराग पराशर ने बताया कि किसी खाद्य वस्तु से सभी की हालत खराब हो गई थी। इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार है।
विज्ञापन
विज्ञापन