{"_id":"643ce466bf8b09d0ec054e7b","slug":"in-dindori-the-woman-tied-the-girl-with-a-dupatta-and-jumped-into-the-narmada-the-bodies-of-both-were-found-2023-04-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: डिंडौरी में बच्ची को दुपट्टे से बांध नर्मदा में कूद गई महिला, दोनों के शव उतराते मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: डिंडौरी में बच्ची को दुपट्टे से बांध नर्मदा में कूद गई महिला, दोनों के शव उतराते मिले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: रवींद्र भजनी
Updated Mon, 17 Apr 2023 11:47 AM IST
विज्ञापन
सार
पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला अपनी ढाई साल की बच्ची के साथ नर्मदा में कूद गई। दोनों के शव उतराते मिले हैं। महिला ने बच्ची को दुपट्टे की मदद से सीने से बांध लिया था।

drown
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हंस नगर स्थित भवतारिणी मंदिर के पास नर्मदा नदी में दुपट्टे से बंधी बच्ची का मां के साथ शव उतराता मिला है। महिला का पति केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक है। दोनों में परिवारिक कारणों से विवाद हो गया था। इसके बाद महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।

Trending Videos
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलतः हरियाणा निवासी हरिप्रकाश वर्तमान में केन्द्रीय विद्यालय में पदस्थ है। उसका अपनी पत्नी किरण सिंह से शुक्रवार को विवाद हो गया था। इसके बाद किरण सिंह अपनी ढाई साल की बच्ची को साथ लेकर घर से बाहर निकल गई थी। महिला और बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट शनिवार को ही शिक्षक ने पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। इसके अगले ही महिला का शव नर्मदा नदी में उतराता मिला। महिला के शरीर के साथ बच्ची का शव भी दुपट्टे में बंधा मिला। ऐसा लगा कि विवाद के बाद महिला ने बच्ची को दुपट्टे से बांधा और नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। शिक्षक ने शवों की शिनाख्त पत्नी तथा बेटी के रूप में की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लाशों को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने प्रकरण में जांच शुरू कर दी है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन