{"_id":"56d9b07a4f1c1bb4048b48aa","slug":"terrorist-naved-hearing-in-jammu-court","type":"story","status":"publish","title_hn":"आतंकी नावेद समेत अन्य आरोपी नहीं हो पाई पेशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आतंकी नावेद समेत अन्य आरोपी नहीं हो पाई पेशी
ब्यूरो/अमर उजाला, जम्मू
Updated Fri, 04 Mar 2016 09:27 PM IST
सार
- आतंकी मोहम्मद नावेद शुक्रवार समेत अन्य को कोर्ट में पेश नहीं हो पाया।
- चीफ जस्टिस आफ इंडिया के दौरे के चलते इनको कोर्ट में पेश नहीं किया गया
विज्ञापन
आतंकी मोहम्मद नावेद
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उधमपुर आतंकी हमले में शामिल आतंकी मोहम्मद नावेद शुक्रवार समेत अन्य को कोर्ट में पेश नहीं हो पाया। इसके बाद उसे एनआईए कोर्ट के जज ने अगली तारीख पर पेश होने को कहा। दरअसल, पेशी से पहले कोर्ट की तरफ से जेल विभाग को डाकेट भेजा जाता है। डाकेट न भेजे जाने की वजह से आरोपियों को पेश नहीं किया जा सका।
Trending Videos
आरोपियों में मोहम्मद नावेद, शौकत अहमद भट (पुलवामा), खुर्शीद अहमद भट (पुलवामा), शाबजार अहमद भट (कुलगाम), फैयाज अहमद इट्टू और खुर्शीद अहमद इट्टू (दोनों कुलगाम) को पेशी के लिए लाया जाना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले भी इन लोगों की पेशी थी। तब चीफ जस्टिस आफ इंडिया के दौरे के चलते इनको कोर्ट में पेश नहीं किया गया। एनआईए के स्पेशल पीपी बलवंत सिंह मन्हास का कहना है कि जेल विभाग की ओर से आरोपियों को पेश न करने की वजह से अब इस मामले की अगली पेशी 18 मार्च को रखी गई है।
वहीं कोट भलवाल जेल के सुपरिंटेंडेंट दिनेश शर्मा का कहना है कि उनके पास डाकेट नहीं आया, इसकी वजह से आरोपियों को पेशी के लिए नहीं भेजा गया। आतंकियों को उधमपुर तक पहुंचाने में शामिल ट्रक को रिलीज करने की अपील कोर्ट में दाखिल कर ली गई है। इस पर 16 मार्च को सुनवाई होगी।