{"_id":"6978863d4e26cecacc0ebe3c","slug":"anandapur-fire-tragedy-bjp-mla-ashok-dinda-questions-mamata-over-compensation-calls-for-jobs-2026-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Anandapur Mishap: भाजपा विधायक अशोक डिंडा ने सीएम ममता बनर्जी पर साधा निशाना, पूछा- दो-तीन लाख से क्या होगा?","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Anandapur Mishap: भाजपा विधायक अशोक डिंडा ने सीएम ममता बनर्जी पर साधा निशाना, पूछा- दो-तीन लाख से क्या होगा?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 27 Jan 2026 03:05 PM IST
विज्ञापन
सार
कोलकाता के आनंदपुर में भीषण अग्निकांड में कम से कम आठ लोगों की मौत, कई लापता। फायर मंत्री सुजीत बोस ने जांच की घोषणा और फायर-फाइटिंग सिस्टम की कमी स्वीकार की। भाजपा विधायक अशोक डिंडा ने मुआवजे को लेकर CM ममता बनर्जी पर तंज कसा और प्रभावित परिवारों को नौकरी देने की मांग की। खोज अभियान जारी है।
भाजपा विधायक अशोक डिंडा
- फोटो : X- @ANI (वीडियो ग्रैब)
विज्ञापन
विस्तार
कोलकाता के आनंदपुर के नजीराबाद इलाके में सोमवार तड़के करीब तीन बजे एक वेयरहाउस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक कम से कम आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत और खोज अभियान लगातार जारी है।
मंगलवार सुबह राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि जांच की जाएगी और फॉरेंसिक टीम मौजूद है। मंत्री बोस ने फायर ऑडिट पर भी सवाल उठाते हुए जानकारी साझा की कि यहां फायर-फाइटिंग उपकरण मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा, 'हम इस घटना की जांच करेंगे। फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है और काम कर रही है। हम समय-समय पर फायर ऑडिट करते हैं। हम जांचेंगे कि यहां फायर ऑडिट हुआ था या नहीं। हालांकि, यहां कोई फायर-फाइटिंग डिवाइस नहीं था।'
इसी बीच भाजपा विधायक और पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने मुआवजे पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा। डिंडा ने कहा, 'इसका कोई मुआवजा नहीं है... दो लाख या तीन लाख रुपये में क्या होगा?... मैं सभी परिवारों के साथ हूं... सीएम ममता बनर्जी को सभी प्रभावित परिवारों को नौकरी देनी चाहिए...।'
प्रशासन की ओर से भी खोज अभियान जारी है। ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO) सिंजिनी सेनगुप्ता ने बताया, 'सर्च ऑपरेशन जारी है। अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं...।' हादसे की गंभीरता को देखते हुए लोगों में भी सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने अधिकारियों से बेहतर फायर सेफ्टी व्यवस्था की मांग की है। फिलहाल आग के कारणों की जांच चल रही है।
Trending Videos
मंगलवार सुबह राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि जांच की जाएगी और फॉरेंसिक टीम मौजूद है। मंत्री बोस ने फायर ऑडिट पर भी सवाल उठाते हुए जानकारी साझा की कि यहां फायर-फाइटिंग उपकरण मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा, 'हम इस घटना की जांच करेंगे। फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है और काम कर रही है। हम समय-समय पर फायर ऑडिट करते हैं। हम जांचेंगे कि यहां फायर ऑडिट हुआ था या नहीं। हालांकि, यहां कोई फायर-फाइटिंग डिवाइस नहीं था।'
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच भाजपा विधायक और पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने मुआवजे पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा। डिंडा ने कहा, 'इसका कोई मुआवजा नहीं है... दो लाख या तीन लाख रुपये में क्या होगा?... मैं सभी परिवारों के साथ हूं... सीएम ममता बनर्जी को सभी प्रभावित परिवारों को नौकरी देनी चाहिए...।'
#WATCH | Kolkata, West Bengal: BJP MLA and former Indian cricketer Ashok Dinda says, "There is no compensation for this... What will happen in Rs 2 lakh or 3 lakh?... I am with all the families... CM Mamata Banerjee should provide jobs to all the affected families..." (26.01) https://t.co/rCqStoJ4mC pic.twitter.com/XQeRjsMdtL
— ANI (@ANI) January 27, 2026
प्रशासन की ओर से भी खोज अभियान जारी है। ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO) सिंजिनी सेनगुप्ता ने बताया, 'सर्च ऑपरेशन जारी है। अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं...।' हादसे की गंभीरता को देखते हुए लोगों में भी सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने अधिकारियों से बेहतर फायर सेफ्टी व्यवस्था की मांग की है। फिलहाल आग के कारणों की जांच चल रही है।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Sinjini Sengupta, Block Development Officer (BDO) says, "... Search operation is underway. So far, 3 bodies have been recovered..." (26.01) https://t.co/rCqStoJ4mC pic.twitter.com/AQYFOxyzF4
— ANI (@ANI) January 27, 2026
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन