सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   5-5 kg rice and pulses, medical kit: Mumbai Cricket Association special gifts to 178 groundsmen of Wankhede

5-5 किलो चावल-दाल, मेडिकल किट: मुंबई क्रिकेट संघ ने जीता दिला, वानखेड़े के 178 मैदानकर्मियों को दिए खास उपहार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 17 Jan 2025 03:42 PM IST
विज्ञापन
सार

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने 1974-75 सत्र में वानखेड़े स्टेडियम में प्रथम श्रेणी मैच का हिस्सा रहे मुंबई टीम के आठ सदस्यों को बुधवार को 10-10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी दी।

5-5 kg rice and pulses, medical kit: Mumbai Cricket Association special gifts to 178 groundsmen of Wankhede
वानखेड़े स्टेडियम - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने अपने 178 सक्रिय मैदानकर्मियों को जंबो गिफ्ट हैंपर दिए हैं। ऐसा उन्होंने प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम क 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान किया। मैदानकर्मियों को जो गिफ्ट हैंपर दिए गए, उनमें कई घरेलू सामान शामिल थे। एमसीए ने ऐसा कर्मचारियों के दिन को यादगार बनाने के लिए किया। 
loader
Trending Videos

गिफ्ट हैंपर में क्या-क्या?
गिफ्ट हैंपर में 'पांच-पांच किलो गेहूं, चावल और दाल' थे। मेडिकल और हाइड्रेशन किट के साथ मिक्सर ग्राइंडर, बैक-पैक, मिनी किट बैग, कमर पाउच, टी बैग, केतली, तौलिए, नैपकिन, पेन, नोटपैड बेडशीट, तकिया, टी-शर्ट, ट्रैक पैंट, शॉर्ट्स, मोजे, जूते, फ्लिप-फ्लॉप, जैकेट, धूप का चश्मा, टोपी, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साबुन, बालों का तेल, कंघी, कंबल, छाता, रेनकोट, बर्तन, सनस्क्रीन और यहां तक कि सिपर की बोतलें भी एमसीए के ग्राउंडस्टाफ को भेंट की गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

आठ सदस्यों को 10-10 लाख रुपये
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने 1974-75 सत्र में वानखेड़े स्टेडियम में प्रथम श्रेणी मैच का हिस्सा रहे मुंबई टीम के आठ सदस्यों को बुधवार को 10-10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी थी। मुंबई टीम, जिसे तब बॉम्बे के नाम से जाना जाता था, के आठ सदस्य सुनील गावस्कर, करसन घावरी, पद्माकर शिवालकर, फारुख इंजीनियर, अजीत पई, मिलिंद रेगे, अब्दुल इस्माइल और राकेश टंडन हैं। इन आठ में से पांच खिलाड़ी शिवालकर, घावरी, पाई, रेगे और इस्माइल इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे।

रहाणे ने मैदानकर्मियों से की थी बातचीत
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के सचिव अभय हदाप ने इन सदस्यों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह के दौरान ही मैदानकर्मियों को सम्मानित करने का एलान किया था। शासी निकाय ने इस आयोजन के दौरान वर्ष 1975 से पहले के अधिकारियों को भी सम्मानित किया। बुधवार को मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एमसीए के मैदानकर्मियों से बात की थी और उनका आभार जताया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed