सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Abhishek Nayar and Ryan ten Doeschate set to join support staff of newly appointed head coach Gautam Gambhir

IND vs SL: भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर जा सकते हैं यह दो सदस्य, सहायक स्टाफ का बनेंगे हिस्सा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 20 Jul 2024 04:57 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत को श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। भारत सूर्यकुमार यादव की अगुआई में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा, जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगा।

Abhishek Nayar and Ryan ten Doeschate set to join support staff of newly appointed head coach Gautam Gambhir
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है कि टीम का सहायक स्टाफ कौन होगा। इसे लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों के नाम चल रहे हैं, लेकिन अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि अभिषेक नायर और रयान टेन डसकाटे श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के साथ सहायक स्टाफ का हिस्सा बन सकते हैं। 
loader
Trending Videos

केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं नायर-डसकाटे
भारत के लिए तीन वनडे मैच खेलने वाले नायर और नीदरलैंड के ऑलराउंडर डसकाटे आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए गंभीर के साथ करीब से काम कर चुके है और माना जा रहा है कि ये दोनों भारतीय टीम के सहायक कोच होंगे। नायर को कोचिंग का काफी अनुभव है और उन्होंने दिनेश कार्तिक और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के साथ काम किया है। डसकाटे फिलबाल मेजर क्रिकेट लीग (एमएलसी) में एलए नाइट राइडर्स के साथ काम कर रहे हैं। गंभीर ने खुले तौर पर डसकाटे को टीम के साथ जोड़ने की इच्छा जताई थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

टी. दिलीप बने रह सकते हैं फील्डिंग कोच
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच को लेकर अभी चीजें स्पष्ट नहीं हो पा रही हैं, लेकिन माना जा रहा है कि टी. दिलीप जो राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान फील्डिंग कोच की भूमिका निभा रहे थे, वह आगे भी फील्डिंग कोच बने रह सकते हैं। गंभीर ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आर विनय कुमार, लक्ष्मीपति बालाजी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल का नाम गेंदबाजी कोच के लिए बीसीसीआई को सुझाए हैं। 

मोर्कल दौड़ में आगे
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मोर्कल इस दौड़ में विनय कुमार और बालाजी से आगे हैं। विनय और बालाजी के साथ गंभीर केकेआर में काम कर चुके हैं, जबकि मोर्कल ने गंभीर के साथ लखनऊ सुपरजाएंट्स में काम किया है। अगर मोर्कल को मंजूरी मिल जाती है तो वह ऑस्ट्रेलिया के जो डॉव्स के बाद भारत के पहले विदेशी गेंदबाजी कोच होंगे। डॉव्स डंकन फ्लेचर के कार्यकाल के दौरान 2012 में इंग्लैंड दौरे तक भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच थे। मोर्कल पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच थे। 

मुंबई से 22 जुलाई को रवाना होगी टीम
भारत को श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। भारत सूर्यकुमार यादव की अगुआई में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा, जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगा। भारतीय टीम मुंबई से 22 जुलाई को चार्टर्ड फ्लाइट से कोलंबो रवाना होगी। नायर और दिलीप भी टीम के साथ जा सकते है, जबकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि डसकाटे टीम के साथ कब जुड़ेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed