{"_id":"61fbdb892f08d06558182cbd","slug":"afc-womens-asian-cup-korea-defeated-philippines-to-enter-maiden-final","type":"story","status":"publish","title_hn":"AFC Womens Asian Cup: कोरिया की टीम ने पहली बार फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में फिलीपींस को 2-0 से हराया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
AFC Womens Asian Cup: कोरिया की टीम ने पहली बार फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में फिलीपींस को 2-0 से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 03 Feb 2022 07:11 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरियाई फुटबॉल टीम ने पहली बार एएफसी महिला एशियाई कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम ने गुरूवार को यहां सेमीफाइनल में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए फिलीपींस को 2-0 से हरा दिया।

फुटबॉल
- फोटो : social Media
विज्ञापन
विस्तार
कोरियाई फुटबॉल टीम ने पहली बार एएफसी महिला एशियाई कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम ने गुरूवार को यहां सेमीफाइनल में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए फिलीपींस को 2-0 से हरा दिया। कोरिया का सामना रविवार को फाइनल में गत चैंपियन जापान और पूर्व चैंपियन चीन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

Trending Videos
पहले सेमीफाइनल मैच की बात करें तो कोरिया के लिए चो सो ह्युन और सोन ह्वा यिओन ने पहले हाफ में गोल किए जिससे टीम ने फिलीपींस की शानदार लय तोड़ दी। फिलीपींस की टीम अपने प्रयासों के लिए गर्व कर सकती है कि उसने मैच में अपनी पूरी ताकत लगाई। अब वह पहली बार 2023 फीफा महिला विश्व कप में खेलने के लिए तैयारी में जुट सकती है। एएफसी एशियाई कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सभी टीमें सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोरिया ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में टूर्नामेंट से पहले दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर उलटफेर किया था। उसने शुरू से ही जरा भी समय बर्बाद नहीं किया और चौथे ही मिनट में गोल कर दिया। चो सो ह्युन ने किम हाई रि की कार्नर किक को फिलीपींस की गोलकीपर ओलिविया मैकडैनियल को छकाते हुए गोल कर दिया। हालांकि फिलीपींस की टीम इससे प्रभावित नहीं दिखी पर कोरियाई खिलाड़ियों ने ज्यादातर समय गेंद पर कब्जा बनाए रखा। कोरियाई टीम बढ़त दोगुनी करने के प्रयासों में जुटी रही और 34वें मिनट में उन्हें इसका फल भी मिला जब सोन ने चो ह्यो जू के क्रास पर गोल कर दिया।
दो गोल से पिछड़ने के बाद फिलीपींस के मुख्य कोच एलेन स्टाजसिच ने कई खिलाड़ियों को मैदान पर भेजा लेकिन वे कोरियाई गोलकीपर किम जुंग मि की चुनौती को पार नहीं कर सकीं।