{"_id":"689c760d99e0806672085162","slug":"akash-deep-heaped-praise-on-gautam-gambhir-says-coach-believes-in-me-more-than-i-believe-in-myself-2025-08-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Akash Deep: 'मुझ पर मुझसे भी ज्यादा विश्वास करते हैं गंभीर', आकाश दीप ने भारतीय कोच की तारीफ में पढ़े कसीदे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Akash Deep: 'मुझ पर मुझसे भी ज्यादा विश्वास करते हैं गंभीर', आकाश दीप ने भारतीय कोच की तारीफ में पढ़े कसीदे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 13 Aug 2025 04:55 PM IST
विज्ञापन
सार
आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच में से तीन टेस्ट मैच खेले और बर्मिंघम तथा लंदन में मिली जीत में अहम योगदान दिया। आकाश दीप यह नहीं भूल सकते कि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ओवल में 66 रन बनाने के बाद उनसे क्या कहा था।

गंभीर-आकाश दीप
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बताया है कि किस तरह मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर उनका समर्थन किया। आकाश ने गंभीर की जमकर तारीफ की। आकाश ने कहा कि कोच को उन पर इतना विश्वास है जितना आकाश को खुद उन पर नहीं है। आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच में से तीन टेस्ट मैच खेले और बर्मिंघम तथा लंदन में मिली जीत में अहम योगदान दिया। आकाश दीप ने एक मैच में 10 विकेट और दूसरे में अर्धशतक लगाकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे वह रातों-रात स्टार बन गए।

Trending Videos
आकाश दीप यह नहीं भूल सकते कि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ओवल में 66 रन बनाने के बाद उनसे क्या कहा था। आकाश ने कहा, गौतम भाई ने मुझसे कहा कि तुमको खुद पता नहीं तुम क्या कर सकते हो। देखो, मैं तुमसे कह रहा था कि तुम यह कर सकते हो। तुम्हें हमेशा इसी समर्पण के साथ खेलना होगा। गौतम भाई बहुत ही जुनूनी कोच हैं। वह हमेशा हमें प्रेरित करते हैं। वह मेरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पर मुझसे भी ज्यादा विश्वास करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
द्रविड़ के कार्यकाल में आकाश ने किया था डेब्यू
28 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने फरवरी 2024 में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान डेब्यू किया था और उन्हें गंभीर के नेतृत्व में भी खेलने का मौका मिला। आकाश दीप ऑस्ट्रेलिया दौरे का भी हिस्सा रहे थे और ब्रिस्बेन तथा मेलबर्न टेस्ट में खेले थे। इंग्लैंड में आकाश लीड्स टेस्ट में नहीं खेले, लेकिन बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट लिए। द ओवल में आकाश ने बल्ले से अच्छा योगदान दिया था।
28 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने फरवरी 2024 में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान डेब्यू किया था और उन्हें गंभीर के नेतृत्व में भी खेलने का मौका मिला। आकाश दीप ऑस्ट्रेलिया दौरे का भी हिस्सा रहे थे और ब्रिस्बेन तथा मेलबर्न टेस्ट में खेले थे। इंग्लैंड में आकाश लीड्स टेस्ट में नहीं खेले, लेकिन बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट लिए। द ओवल में आकाश ने बल्ले से अच्छा योगदान दिया था।
गिल के साथ सामंजस्य बिठाना आसान रहा
आकाश दीप को नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के साथ सामंजस्य बिठाना आसान रहा है। उन्होंने कहा कि नया कप्तान शांत स्वभाव का है लेकिन मैदान पर उनके पास कई तरह के आइडिया होते हैं। उन्होंने कहा, गिल बहुत अच्छे कप्तान हैं। ऐसा नहीं है कि वह नए कप्तान हैं। वह पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं, जो एक बड़ा मंच है। यह अनुभव काफी मायने रखता है। जब एक कप्तान आपका समर्थन करता है और चीज़ों को अच्छी तरह समझता है तो इससे बहुत फर्क पड़ता है। मैंने पिछले साल उनकी कप्तानी में दलीप ट्रॉफी खेली थी। वह एक शांत प्रवृति के खिलाड़ी हैं और उनके पास ढेर सारे आइडिया होते हैं। जब कोई शांत रहता है, तो इससे मैदान पर अच्छे फैसले लेने में मदद मिलती है।
आकाश दीप को नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के साथ सामंजस्य बिठाना आसान रहा है। उन्होंने कहा कि नया कप्तान शांत स्वभाव का है लेकिन मैदान पर उनके पास कई तरह के आइडिया होते हैं। उन्होंने कहा, गिल बहुत अच्छे कप्तान हैं। ऐसा नहीं है कि वह नए कप्तान हैं। वह पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं, जो एक बड़ा मंच है। यह अनुभव काफी मायने रखता है। जब एक कप्तान आपका समर्थन करता है और चीज़ों को अच्छी तरह समझता है तो इससे बहुत फर्क पड़ता है। मैंने पिछले साल उनकी कप्तानी में दलीप ट्रॉफी खेली थी। वह एक शांत प्रवृति के खिलाड़ी हैं और उनके पास ढेर सारे आइडिया होते हैं। जब कोई शांत रहता है, तो इससे मैदान पर अच्छे फैसले लेने में मदद मिलती है।
आकाश दीप का यह इंग्लैंड का पहला दौर था लेकिन उन्हें अधिकतर समय लगा कि वे उपमहाद्वीपीय पिचों पर खेल रहे हैं, जहां तेज गेंदबाजों के लिए बहुत कम मूवमेंट होता है। उन्होंने कहा, इंग्लैंड में हमने जो पांच टेस्ट मैच खेले, उनमें से चार में पिचें उन आम इंग्लिश विकेटों जैसी नहीं थीं जिनके बारे में हम वर्षों से सुनते या देखते आए हैं। गेंद कई बार ज्यादा सीम या स्विंग नहीं कर रही थी और हमें भारतीय लेंथ के हिसाब से, फुल लेंथ पर गेंद डालनी थी। हमें यह सामंजस्य बिठाना पड़ा। अगर आपने काफी क्रिकेट खेली है तो फिर सामंजस्य से बिठाने में परेशानी नहीं होती।