{"_id":"6847ed3bb8bb01e6d40e99aa","slug":"amar-ujala-samwad-2025-dehradun-harbhajan-singh-statement-on-team-india-test-captain-shubman-gill-2025-06-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Samwad 2025: 'ये वही शुभमन-पंत हैं, जिन्होंने गाबा का घमंड तोड़ा', गिल के टेस्ट कप्तान बनने पर हरभजन का बयान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Samwad 2025: 'ये वही शुभमन-पंत हैं, जिन्होंने गाबा का घमंड तोड़ा', गिल के टेस्ट कप्तान बनने पर हरभजन का बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 11 Jun 2025 12:22 PM IST
सार
हरभजन ने कहा, 'अब तो विराट कोहली भी नहीं हैं और रोहित शर्मा भी नहीं हैं। बहुत सारे खिलाड़ी जिनके पास अनुभव था वो टीम के साथ नहीं हैं। अनुभव की कमी थोड़ी से खलेगी, क्योंकि ये आसान टूर होता नहीं है।'
विज्ञापन
अमर उजाला संवाद 2025
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमर उजाला के प्रतिष्ठित कार्यक्रम संवाद का आयोजन राजधानी देहरादून में किया गया। इस कार्यक्रम में भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने क्रिकेट से जुड़ी कई कहानियां सुनाईं। इसी क्रम में उन्होंने भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर भी बयान दिया। भज्जी ने कहा कि गिल को अगर जिम्मेदारी मिली है तो वह अच्छा करेंगे। 'द टर्बनेटर' ने कहा कि ये वही गिल और ऋषभ पंत हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाकर वहां गाबा का घमंड तोड़ा था।
Trending Videos
भारत ने 2021 में तोड़ा था गाबा का घमंड
दरअसल, भारत ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराया था। गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 1988 से कोई टेस्ट नहीं हारा था, जिस रिकॉर्ड को भारतीय टीम ने जनवरी 2021 में तोड़ा था। ये भारत की भी इस मैदान पर पहली टेस्ट जीत थी। ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। उनसे पहले शुभमन गिल (91) और चेतेश्वर पुजारा ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी। इस ऐतिहासिक मैच को भारत ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जीता था।
दरअसल, भारत ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराया था। गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 1988 से कोई टेस्ट नहीं हारा था, जिस रिकॉर्ड को भारतीय टीम ने जनवरी 2021 में तोड़ा था। ये भारत की भी इस मैदान पर पहली टेस्ट जीत थी। ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। उनसे पहले शुभमन गिल (91) और चेतेश्वर पुजारा ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी। इस ऐतिहासिक मैच को भारत ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जीता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंग्लैंड दौरा और गिल की कप्तानी पर हरभजन का बयान
संवाद के दौरान हरभजन से पूछा गया, 'शुभमन गिल ऐसी टीम को लेकर जा रहे हैं, जिसमें अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं। कितनी बड़ी चुनौती आप इसे समझते हैं?' इस पर भज्जी ने कहा, 'इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया ये तीनों दौरे बहुत मुश्किल होते हैं। युवा कप्तान हैं शुभमन गिल और उनके साथ जो टीम है वो भी युवा है।'
संवाद के दौरान हरभजन से पूछा गया, 'शुभमन गिल ऐसी टीम को लेकर जा रहे हैं, जिसमें अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं। कितनी बड़ी चुनौती आप इसे समझते हैं?' इस पर भज्जी ने कहा, 'इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया ये तीनों दौरे बहुत मुश्किल होते हैं। युवा कप्तान हैं शुभमन गिल और उनके साथ जो टीम है वो भी युवा है।'
'हमारे खिलाड़ी जिंदादिल प्रदर्शन करेंगे'
हरभजन ने कहा, 'अब तो विराट कोहली भी नहीं हैं और रोहित शर्मा भी नहीं हैं। बहुत सारे खिलाड़ी जिनके पास अनुभव था वो टीम के साथ नहीं हैं। अनुभव की कमी थोड़ी से खलेगी, क्योंकि ये आसान टूर होता नहीं है। ये सबसे चैलेंजिंग टूर होता है। एक बात तो है कि हमारे लड़के बहुत टैलेंटेड हैं। यही ऋषभ पंत और शुभमन गिल की जोड़ी ने गाबा का घमंड तोड़ा था। और मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे खिलाड़ी जिंदादिल प्रदर्शन करेंगे। हमारे खिलाड़ी युवा जरूर हैं, लेकिन प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। वह अपने आप को बैक करेंगे तो 'स्काई इज द लिमिट'।'
हरभजन ने कहा, 'अब तो विराट कोहली भी नहीं हैं और रोहित शर्मा भी नहीं हैं। बहुत सारे खिलाड़ी जिनके पास अनुभव था वो टीम के साथ नहीं हैं। अनुभव की कमी थोड़ी से खलेगी, क्योंकि ये आसान टूर होता नहीं है। ये सबसे चैलेंजिंग टूर होता है। एक बात तो है कि हमारे लड़के बहुत टैलेंटेड हैं। यही ऋषभ पंत और शुभमन गिल की जोड़ी ने गाबा का घमंड तोड़ा था। और मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे खिलाड़ी जिंदादिल प्रदर्शन करेंगे। हमारे खिलाड़ी युवा जरूर हैं, लेकिन प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। वह अपने आप को बैक करेंगे तो 'स्काई इज द लिमिट'।'
'शुभमन को जिम्मेदारी मिली, वह अच्छा करेंगे'
भज्जी ने कहा, 'शुभमन को जिम्मेदारी मिली है तो वह अच्छा करेंगे। ये टीम नहीं भी जीते तो भी हमें उन्हें जल्दबाजी में जज नहीं करना चाहिए कि ये हो गया वो हो गया। यहां पर एक रिवाज है, जीत गए तो वाह वाह और हार गए तो खिलाड़ियों की बैंड बजा दी जाती है। ये युवा टीम है और वह इस सीरीज से काफी कुछ सीखेंगे। जीत के आएं तो सोने पर सुहागा, लेकिन अगर जीत नहीं भी पाए तो सीखने को बहुत कुछ मिलेगा। टीम इंडिया का भविष्य उज्जवल है। भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है।'
भज्जी ने कहा, 'शुभमन को जिम्मेदारी मिली है तो वह अच्छा करेंगे। ये टीम नहीं भी जीते तो भी हमें उन्हें जल्दबाजी में जज नहीं करना चाहिए कि ये हो गया वो हो गया। यहां पर एक रिवाज है, जीत गए तो वाह वाह और हार गए तो खिलाड़ियों की बैंड बजा दी जाती है। ये युवा टीम है और वह इस सीरीज से काफी कुछ सीखेंगे। जीत के आएं तो सोने पर सुहागा, लेकिन अगर जीत नहीं भी पाए तो सीखने को बहुत कुछ मिलेगा। टीम इंडिया का भविष्य उज्जवल है। भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है।'
गिल को कप्तान और पंत को उपकप्तान बनाया गया
रोहित और विराट के संन्यास के बाद शुभमन गिल को चयनकर्ताओं ने नया टेस्ट कप्तान बनाया है, जबकि पंत उपकप्तान होंगे। गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान हैं। इसके अलावा करुण नायर की सात साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। शार्दुल ठाकुर भी भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह टेस्ट टीम में दो नए चेहरे हैं। भारतीय टीम में छह मुख्य बल्लेबाज, दो विकेटकीपर बल्लेबाज, दो स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर, दो पेस बॉलिंग ऑलराउंडर और पांच मुख्य तेज गेंदबाज और एक विशेषज्ञ स्पिनर है।
रोहित और विराट के संन्यास के बाद शुभमन गिल को चयनकर्ताओं ने नया टेस्ट कप्तान बनाया है, जबकि पंत उपकप्तान होंगे। गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान हैं। इसके अलावा करुण नायर की सात साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। शार्दुल ठाकुर भी भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह टेस्ट टीम में दो नए चेहरे हैं। भारतीय टीम में छह मुख्य बल्लेबाज, दो विकेटकीपर बल्लेबाज, दो स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर, दो पेस बॉलिंग ऑलराउंडर और पांच मुख्य तेज गेंदबाज और एक विशेषज्ञ स्पिनर है।
भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा (शेड्यूल)
भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट दो जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जबकि चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ ही भारत के नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र (2025-27) की शुरुआत भी हो जाएगी।
भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट दो जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जबकि चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ ही भारत के नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र (2025-27) की शुरुआत भी हो जाएगी।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।