{"_id":"685d1eb8f1f335b5660be354","slug":"amar-ujala-samwad-2025-murali-karthik-on-who-is-his-favorite-captain-during-his-cricket-career-2025-06-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Amar Ujala Samwad: मुरली कार्तिक ने बताया कौन है उनका पसंदीदा कप्तान, गांगुली-द्रविड़ के लिए कही ये बात","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Amar Ujala Samwad: मुरली कार्तिक ने बताया कौन है उनका पसंदीदा कप्तान, गांगुली-द्रविड़ के लिए कही ये बात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 26 Jun 2025 03:49 PM IST
सार
कार्तिक से पूछा गया कि किस कप्तान के नेतृत्व में खेलना उन्हें पसंद आया, इस पर इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किसी एक कप्तान का नाम नहीं लिया, लेकिन जिन कप्तान के नेतृत्व में वह खेले, उन सभी के बारे में उन्होंने राय रखी।
विज्ञापन
अमर उजाला संवाद
- फोटो : अमर उजाला
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने इस दौरान अपने क्रिकेट करियर से लेकर कमेंट्री तक के सफर पर राय रखी। कार्तिक से पूछा गया कि किस कप्तान के नेतृत्व में खेलना उन्हें पसंद आया, इस पर इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किसी एक कप्तान का नाम नहीं लिया, लेकिन जिन कप्तान के नेतृत्व में वह खेले, उन सभी के बारे में उन्होंने राय रखी।
Trending Videos
बिशन सिंह बेदी और मनिंदर सिंह को किया याद
मुरली से पूछा गया कि एक क्रिकेटर के तौर पर किसकी कप्तानी में खेलना आपको पसंद आया और आपके पसंदीदा कप्तान कौन है? इस पर कार्तिक ने कहा, यह कहना बहुत मुश्किल है क्योंकि जब मैंने क्रिकेट सीखा, तो बिशन सिंह बेदी और मेरे मेंटर मनिंदर सिंह थे तो उनके नेतृत्व में जब मैं खेला तो बड़ा अच्छा लगा। वो मेरे शुरुआती वर्ष थे और मैं लेफ्ट आर्म स्पिन सीख रहा था, उन्होंने जिस हिसाब से मुझसे गेंदबाजी कराई और जिस फील्ड के साथ दोनों ने गेंदबाजी कराई उससे बहुत कुछ सीखने को मिला।
मुरली से पूछा गया कि एक क्रिकेटर के तौर पर किसकी कप्तानी में खेलना आपको पसंद आया और आपके पसंदीदा कप्तान कौन है? इस पर कार्तिक ने कहा, यह कहना बहुत मुश्किल है क्योंकि जब मैंने क्रिकेट सीखा, तो बिशन सिंह बेदी और मेरे मेंटर मनिंदर सिंह थे तो उनके नेतृत्व में जब मैं खेला तो बड़ा अच्छा लगा। वो मेरे शुरुआती वर्ष थे और मैं लेफ्ट आर्म स्पिन सीख रहा था, उन्होंने जिस हिसाब से मुझसे गेंदबाजी कराई और जिस फील्ड के साथ दोनों ने गेंदबाजी कराई उससे बहुत कुछ सीखने को मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा, सीखने के बाद जब मैं लीग क्रिकेट खेला इंडिया सीमेंट्स के लिए, एक वी बी चंद्रशेखर करके थे पूर्व भारतीय क्रिकेटर जिनका देहांत हो गया। उन्होंने जिस हिसाब से मुझे हैंडल किया वो उस वक्त मेरे लिए बढ़िया था। फिर मैं मोहम्मद अजहरुद्दीन के लिए खेला, लेकिन भारत के लिए नहीं, तो उन्होंने मुझे अहसास कराया कि तुम कप्तान हो तुम्हें पता होना चाहिए, तुम गेंदबाज हो और तुम फैसला लो कि तुम क्या करना चाहते हो। कभी भी दखलअंदाजी नहीं की।
कार्तिक बोले- गांगुली ने दी थी जिम्मेदारी
कार्तिक ने कहा, फिर सौरव गांगुली की कप्तानी में खेला जिन्होंने अहसास कराया कि तुम अगर खेल रहे हो तो तुम्हें चीजें तय करनी है। राहुल द्रविड़ के साथ भी खेला। रेलवे के लिए मेरे कप्तान थे अभय शर्मा जो बाद में कोच भी बने, उन्होंने मुझे अहसास कराया कि तुम मैच विनर हो इस टीम के तो तुम ऐसे खेलोगे। बहुत सारे लोगों के नेतृत्व में खेला हूं, इसलिए किसी एक के लिए बोलना और जिस स्टैज पर मैं इन लोगों के साथ खेला वो बहुत अलग था। एक के लिए नहीं बोल सकता मैं। मैं जब अलग-अलग फेज में था, उस समय आपका कप्तान कौन है, वो ज्यादा महत्वपूर्ण है।
कार्तिक ने कहा, फिर सौरव गांगुली की कप्तानी में खेला जिन्होंने अहसास कराया कि तुम अगर खेल रहे हो तो तुम्हें चीजें तय करनी है। राहुल द्रविड़ के साथ भी खेला। रेलवे के लिए मेरे कप्तान थे अभय शर्मा जो बाद में कोच भी बने, उन्होंने मुझे अहसास कराया कि तुम मैच विनर हो इस टीम के तो तुम ऐसे खेलोगे। बहुत सारे लोगों के नेतृत्व में खेला हूं, इसलिए किसी एक के लिए बोलना और जिस स्टैज पर मैं इन लोगों के साथ खेला वो बहुत अलग था। एक के लिए नहीं बोल सकता मैं। मैं जब अलग-अलग फेज में था, उस समय आपका कप्तान कौन है, वो ज्यादा महत्वपूर्ण है।