सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   BCCI Annual General Meeting LIVE Updates BCCI New President Announcement Roger Binny Sourav Ganguly News

BCCI AGM 2022: बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने रोजर बिन्नी, जानें अन्य पदों के लिए किन नामों पर लगी मुहर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 18 Oct 2022 03:08 PM IST
विज्ञापन
सार

बैठक में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी खुद मौजूद रहे।

BCCI Annual General Meeting LIVE Updates BCCI New President Announcement Roger Binny Sourav Ganguly News
मयंती लैंगर, स्टुअर्ट बिन्नी और रोजर बिन्नी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को नया अध्यक्ष मिल गया है। मंगलवार को मुंबई के ताज होटल में हुई बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग में इस पर मुहर लगी। बैठक में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी खुद मौजूद रहे। रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष हैं।
loader
Trending Videos


बीसीसीआई एजीएम की कुछ तस्वीरें

BCCI Annual General Meeting LIVE Updates BCCI New President Announcement Roger Binny Sourav Ganguly News
रोजर बिन्नी - फोटो : सोशल मीडिया
इस बैठक में बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष और आईसीसी चेयरमैन पद सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बीसीसीआई के पदाधिकारियों का चुनाव महज एक औपचारिकता माना जा रहा था। 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रोजर बिन्नी का अध्यक्ष बनना भी तय माना जा रहा था। बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पहले ही कह दिया था कि वह निर्विरोध चुने जा सकते हैं और वही हुआ है। एनुअल जनरल मीटिंग खत्म होने के बाद जब सभी अधिकारी बाहर निकल रहे थे तो रोजर के हाथों में गुलदस्ता भी दिखा। 


बीसीसीआई के अब तक के अध्यक्ष

नं. नाम ऑफिस
जॉइन किया
ऑफिस
छोड़ा
रिमार्क
1 आर.ई ग्रांट गोवन 1928 1933  
2 सर सिकंदर हयात खान 1933 1935  
3 सर हमिदुल्लाह खान 1935 1937  
4 सर केएस दिग्विजयसिंहजी 1937 1938  
5 पी सुब्बारायन 1938 1946  
6 एंथनी डी मेलो 1946 1951  
7 जेसी मुखर्जी 1951 1954  
8 महाराजकुमार विजिआनाग्राम  1954 1956  
9 सरदार सुरजीत सिंह मजीठिया 1956 1958  
10 आरके पटेल 1958 1960  
11 एम.ए चिदंबरम 1960 1963  
12 महाराजा फतेहसिंहराउ गायकवाड़ 1963 1966  
13 जेड.आर. ईरानी 1966 1969  
14 एएन घोष 1969 1972  
15 पीएम रुंगता 1972 1975

 

16 रामप्रकाश मेहरा 1975 1977  
17 एम चिन्नास्वामी 1977 1980  
18 एसके वानखेड़े 1980 1982  
19 एनकेपी साल्वे 1982 1985  
20 एस श्रीरामम 1985 1988  
21 बीएन दत्ता 1988 1990  
22 माधवराव सिंधिया 1990 1993  
23 आईएस बिंद्रा 1993 1996  
24 राज सिंह डुंगरपुर 1996 1999  
25 एसी मुथिया 1999 2001  
26 जगमोहन डालमिया 2001 2004  
27 रणबीर सिंह महेंद्र 2004 2005  
28 शरद पवार 2005 2008  
29 शशांक मनोहर 2008 2011  
30 एन श्रीनिवासन 2011 2013 रिजाइन किया
(26) जगमोहन डालमिया 2013 2013 अंतरिम
(30) एन श्रीनिवासन 2013 2014 हटाए गए
- शिवलाल यादव 2014 2014 अंतरिम
(26) जगमोहन डालमिया 2015 2015 अध्यक्ष रहते निधन
(29) शशांक मनोहर 2015 2016 रिजाइन किया
34 अनुराग ठाकुर 2016 2017 हटाए गए
- सीके खन्ना 2017 2019 एक्टिंग प्रेसिडेंट
35 सौरव गांगुली 2019 2022  
36 रोजर बिन्नी 2022 जारी

विज्ञापन
विज्ञापन

BCCI Annual General Meeting LIVE Updates BCCI New President Announcement Roger Binny Sourav Ganguly News
सौरव गांगुली एजीएम में पहुंचते हुए - फोटो : सोशल मीडिया
इसके अलावा राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष, जय शाह सचिव, आशीष शेलार कोषाध्यक्ष और देवाजीत सैकिया संयुक्त सचिव बनाए गए। हालांकि, बोर्ड के सदस्य सालाना बैठक में इस बात को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई कि क्या बीसीसीआई को आईसीसी चेयरमैन पद के लिए अपना उम्मीदवार पेश करना चाहिए या मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले को ही एक और कार्यकाल के लिए समर्थन देना चाहिए।

BCCI Annual General Meeting LIVE Updates BCCI New President Announcement Roger Binny Sourav Ganguly News
जय शाह, अरुण धूमल और राजीव शुक्ला - फोटो : सोशल मीडिया
कौन हैं रोजर बिन्नी?
रोजर बिन्नी फिलहाल कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर थे और अब उन्हें इस पद से इस्तीफा देना होगा। वह 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के अहम सदस्य थे। बिन्नी ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट (18) लिए थे। वह भारतीय टीम के चयनकर्ता के पद पर भी रह चुके हैं। संदीप पाटिल के सेलेक्शन कमेटी का चेयरमैन रहते हुए वह उस टीम का हिस्सा थे। ऐसा कहा जाता है कि जब भी उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी के टीम में सेलेक्शन पर चर्चा होती थी तो वह इस बहस में हिस्सा नहीं लेते थे और यह फैसला पूरी तरह से बाकी साथियों पर छोड़ देते थे।

Roger Binny to replace Saurav Ganguly as BCCI president - The Live Nagpurरोजर बिन्नी

आईसीसी चेयरमैन पद के लिए कौन हो सकता है भारतीय दावेदार?
आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्तूबर है। 11 से 13 नवंबर तक मेलबर्न में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक में इस पर फैसला होगा। पिछले दिनों सौरव गांगुली के नाम की चर्चा आईसीसी चेयरमैन पद के लिए हुई, लेकिन अभी तक अंतिम मुहर नहीं लगी है। इसी बीच, यह खबर आई कि गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे। 

समाचार एजेंसी पीटीआई को बोर्ड के अधिकारी ने बताया, ''यह तय है कि आईसीसी बोर्ड की बैठक में जय शाह ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अब बोर्ड के सदस्यों को इस बात का फैसला करना है कि आईसीसी चेयरमैन पद के लिए हमारा कोई उम्मीदवार हो या हम ग्रेग बार्कले को दूसरा कार्यकाल पूरा करने दें।''

मीटिंग में इनके नामों पर लगी मुहर

BCCI Annual General Meeting LIVE Updates BCCI New President Announcement Roger Binny Sourav Ganguly News
बीसीसीआई एजीएम मुंबई में आयोजित - फोटो : सोशल मीडिया
वहीं, एमकेजे मजुमदार को बीसीसीआई के अपेक्स काउंसिल में प्रतिनिधि चुना गया। इसके अलावा आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में भी दो प्रतिनिधि चुने गए हैं। अरुण सिंह धूमल और अभिषेक डालमिया को आईपीएल में प्रतिनिधि के तौर पर चुना गया है। हालांकि, बीसीसीआई ने अब तक आईपीएल चेयरमैन के नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन धूमल का चेयरमैन बनना तय माना जा रहा है। वह पहले बीसीसीआई कोषाध्यक्ष के पद पर थे। वहीं, अभिषेक डालमिया 2019 में गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए थे। वह बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के बेटे हैं। इसके अलावा महिला आईपीएल के आयोजन पर भी मुहर लग गई है। अगले साल इसका आयोजन हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed