{"_id":"5ba8d15b867a557fe4469c25","slug":"anuja-patil-rodrigues-help-indian-women-team-won-t20i-series-against-lanka","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारतीय महिला टीम ने जीती टी-20 सीरीज, श्रीलंका को चौथे मैच में 7 विकेट से रौंदा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
भारतीय महिला टीम ने जीती टी-20 सीरीज, श्रीलंका को चौथे मैच में 7 विकेट से रौंदा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 24 Sep 2018 11:55 PM IST
विज्ञापन

anuja-Rodrigues
विज्ञापन
अनुजा पाटिल (54*) और जेमिमा रोड्रीगेज (52) की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को श्रीलंका को हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। कोलंबो क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेले गए सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया, श्रीलंका पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Trending Videos
अनुजा ने श्रीलंका के तीन विकेट झटकने के अलावा नाबाद 54 रन की पारी भी खेली। उन्होंने जेमिमा रोड्रीगेज (नाबाद 52) के साथ चौथे विकेट के लिए 96 रन की अटूट साझेदारी भी निभाई। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका से वन-डे सीरीज 2-1 से जीती थी। आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच देर से शुरू हुआ और इसे 17 ओवर का कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय टीम ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को निर्धारित 17 ओवर में पांच विकेट पर 134 रन बनाने दिया। श्रीलंका के लिए चमारी अटापट्टू ने 31 और शशिकला सिरिवर्धने ने 40 रन बनाये। भारत ने इस लक्ष्य को 15.4 ओवर में तीन विकेट के नुकासान पर हासिल कर लिया।
भारतीय टीम चार ओवर में 41 रन पर तीन विकेट गवां कर संघर्ष कर रही थी, लेकिन फार्म में चल रही रोड्रीगेज और अनुजा की अर्धशतकीय पारियों ने उसे आसानी से जीत दिला दी। पिछले मैच में 57 रन बनाने वाली रोड्रीगेज ने इस मैच में 37 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये। अनुजा ने 42 गेंद की पारी में 54 रन बनाए। श्रीलंका के लिए तीनों विकेट ओशादी रणसिंघे ने लिए।