सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Anuja Patil, Rodrigues Help Indian Women team won T20I Series against Lanka

भारतीय महिला टीम ने जीती टी-20 सीरीज, श्रीलंका को चौथे मैच में 7 विकेट से रौंदा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Mon, 24 Sep 2018 11:55 PM IST
विज्ञापन
Anuja Patil, Rodrigues Help Indian Women team won T20I Series against Lanka
anuja-Rodrigues
विज्ञापन

अनुजा पाटिल (54*) और जेमिमा रोड्रीगेज (52) की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को श्रीलंका को हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। कोलंबो क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेले गए सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया, श्रीलंका पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

loader
Trending Videos


अनुजा ने श्रीलंका के तीन विकेट झटकने के अलावा नाबाद 54 रन की पारी भी खेली। उन्होंने जेमिमा रोड्रीगेज (नाबाद 52) के साथ चौथे विकेट के लिए 96 रन की अटूट साझेदारी भी निभाई। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका से वन-डे सीरीज 2-1 से जीती थी। आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच देर से शुरू हुआ और इसे 17 ओवर का कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


भारतीय टीम ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को निर्धारित 17 ओवर में पांच विकेट पर 134 रन बनाने दिया। श्रीलंका के लिए चमारी अटापट्टू ने 31 और शशिकला सिरिवर्धने ने 40 रन बनाये। भारत ने इस लक्ष्य को 15.4 ओवर में तीन विकेट के नुकासान पर हासिल कर लिया।

भारतीय टीम चार ओवर में 41 रन पर तीन विकेट गवां कर संघर्ष कर रही थी, लेकिन फार्म में चल रही रोड्रीगेज और अनुजा की अर्धशतकीय पारियों ने उसे आसानी से जीत दिला दी। पिछले मैच में 57 रन बनाने वाली रोड्रीगेज ने इस मैच में 37 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये। अनुजा ने 42 गेंद की पारी में 54 रन बनाए। श्रीलंका के लिए तीनों विकेट ओशादी रणसिंघे ने लिए।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed