सब्सक्राइब करें

Ranji Trophy: अरुणाचल पर कहर बनकर टूटे अर्जुन तेंदुलकर, रणजी ट्रॉफी में पहली बार पारी में पांच विकेट चटकाए

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 13 Nov 2024 03:34 PM IST
सार

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 25 रन देकर पांच विकेट लिए। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का पहला पारी में पांच विकेट भी है।

विज्ञापन
Arjun Tendulkar wreaked havoc on Arunachal Pradesh, took five wicket haul for the first time in Ranji Trophy
अर्जुन तेंदुलकर - फोटो : Arjun Instagram
loader
गोवा के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने बुधवार को गोवा क्रिकेट संघ अकादमी मैदान पर अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के एक मैच में पारी में पांच विकेट लिए। रणजी ट्रॉफी में पांचवें दौर के पहले दिन उन्होंने कहर बरपाया और रणजी में पहली बार पारी में पांच विकेट लिए। अर्जुन की गेंदबाजी की बदौलत गोवा ने अरुणाचल प्रदेश को 84 के कुल स्कोर पर समेट दिया। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 25 रन देकर पांच विकेट लिए। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का पहला पारी में पांच विकेट भी है।
Trending Videos
Arjun Tendulkar wreaked havoc on Arunachal Pradesh, took five wicket haul for the first time in Ranji Trophy
अर्जुन तेंदुलकर - फोटो : PTI
अर्जुन ने अरुणाचल के कप्तान नबाम अबो के पहले ही ओवर में नबाम हचांग को क्लीन बोल्ड किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। उन्होंने इसी तरह दूसरे सलामी बल्लेबाज नीलम ओबी को भी आउट किया और अरुणाचल का स्कोर 26/2 हो गया। इसके बाद 25 वर्षीय अर्जुन ने जय भावसार को गोल्डन डक के लिए एलबीडब्ल्यू आउट किया और चिन्मय पाटिल को विकेटकीपर समर श्रवण दुभाशी के हाथों कैच कराया। वह एक रन बना सके। इससे अरुणाचल का स्कोर 27/4 पर हो गया। अर्जुन ने इसके बाद मोजी एट (1) को क्लीन बोल्ड कर पारी में पांच विकेट पूरे किए। नौ ओवर के स्पेल में अर्जुन ने पांच विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहित रेडकर (15 रन देकर 3 विकेट) और कीथ पिंटो (31 रन देकर 2 विकेट) ने उनका पूरा साथ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Arjun Tendulkar wreaked havoc on Arunachal Pradesh, took five wicket haul for the first time in Ranji Trophy
अर्जुन तेंदलुकर - फोटो : BCCI
रणजी ट्रॉफी में गोवा के लिए अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन
अर्जुन ने गोवा के लिए इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अब तक गोवा के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने चार मैचों में 17.75 की औसत से 16 विकेट लिए हैं और 3.08 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं। इसमें एक फाइव विकेट हॉल उनके नाम पर है। उन्होंने सीजन की शुरुआत सिक्किम के खिलाफ दो पारियों को मिलाकर 112 रन देकर छह विकेट झटके थे। इसके अलावा उस मैच की पहली पारी में 42 रन भी बनाए थे। उन्होंने इसके बाद मिजोरम के खिलाफ दो विकेट चटकाए, लेकिन बल्ले से प्रभावित करने में असफल रहे और शून्य पर आउट हो गए। यह ऑलराउंडर मौका मिलने पर अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed