{"_id":"68a48f76980fe0fa3b0edaa7","slug":"asia-cup-2025-gautam-gambhir-old-video-goes-viral-yashasvi-jaiswal-should-be-in-t20i-team-for-next-world-cup-2025-08-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल को नहीं मिला एशिया कप स्क्वॉड में मौका, प्रशंसकों ने लगाई गौतम गंभीर को लताड़","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल को नहीं मिला एशिया कप स्क्वॉड में मौका, प्रशंसकों ने लगाई गौतम गंभीर को लताड़
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 19 Aug 2025 08:21 PM IST
विज्ञापन
सार
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें जायसवाल की प्रशंसा करते देखा जा सकता है। यह वीडियो 2023 का है, जब गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच पद पर कार्यरत नहीं थे।

यशस्वी जायसवाल
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
एशिया कप के लिए मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का एलान कर दिया। इस टीम में यशस्वी जायसवाल को शामिल नहीं किया गया है जबकि वह टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। जायसवाल ने जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। युवा बल्लेबाज को एशिया कप टीम में शामिल नहीं करने पर प्रशंसकों ने मुख्य कोच गौतम गंभीर को लताड़ लगाई है।

Trending Videos
गंभीर का पुराना वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें जायसवाल की प्रशंसा करते देखा जा सकता है। यह वीडियो 2023 का है, जब गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच पद पर कार्यरत नहीं थे। इसमें गंभीर को कहते सुना जा सकता है, 'मेरा मानना है कि यशस्वी जायसवाल को भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा होना चाहिए सिर्फ एक टूर्नामेंट के लिए नहीं बल्कि अगले विश्व कप के लिए भी। यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ आईपीएल में ही अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दोहरे और तिहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में भी दोहरे शतक लगाए थे। इसलिए आईपीएल में उन्होंने जो किया है, वह सोने पर सुहागा है और इसलिए उन्हें तीनों प्रारूपों में टीम का हिस्सा होना चाहिए।'
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें जायसवाल की प्रशंसा करते देखा जा सकता है। यह वीडियो 2023 का है, जब गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच पद पर कार्यरत नहीं थे। इसमें गंभीर को कहते सुना जा सकता है, 'मेरा मानना है कि यशस्वी जायसवाल को भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा होना चाहिए सिर्फ एक टूर्नामेंट के लिए नहीं बल्कि अगले विश्व कप के लिए भी। यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ आईपीएल में ही अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दोहरे और तिहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में भी दोहरे शतक लगाए थे। इसलिए आईपीएल में उन्होंने जो किया है, वह सोने पर सुहागा है और इसलिए उन्हें तीनों प्रारूपों में टीम का हिस्सा होना चाहिए।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Show Me Bigger Double Face person than Gautam Gambhir, I’ll deactivate my account.#AsiaCup pic.twitter.com/U6R2K3oIzs
— Virat (@chiku_187) August 19, 2025
जायसवाल का टी20 करियर
जायसवाल 2020 से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। 2023 से वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और दमदार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। अब तक खेले 67 मुकाबलों में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 152.85 के स्ट्राइक रेट से 2166 रन बनाए हैं। इनमें उनके नाम दो शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं, भारत के लि खेले 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में जायसवाल ने एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 723 रन बनाए हैं। एशिया कप 2025 के लिए 23 वर्षीय बल्लेबाज को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है।
जायसवाल 2020 से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। 2023 से वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और दमदार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। अब तक खेले 67 मुकाबलों में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 152.85 के स्ट्राइक रेट से 2166 रन बनाए हैं। इनमें उनके नाम दो शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं, भारत के लि खेले 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में जायसवाल ने एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 723 रन बनाए हैं। एशिया कप 2025 के लिए 23 वर्षीय बल्लेबाज को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है।