सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Asia Cup: Navjot Singh Sidhu Backs Abhishek Sharma As All-Format Opener- no one better than him in hitting six

Asia Cup: 'छक्के मारने में उनसे बेहतर कोई नहीं, अगला सहवाग तैयार हो रहा', सिद्धू ने इस भारतीय बैटर की तारीफ की

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 24 Sep 2025 11:32 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अभिषेक की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि छक्के मारने में उन्होंने अभिषेक से बेहतर कोई बल्लेबाज नहीं देखा।

Asia Cup: Navjot Singh Sidhu Backs Abhishek Sharma As All-Format Opener- no one better than him in hitting six
नवजोत सिद्धू ने अभिषेक को लेकर बयान दिया है - फोटो : ANI/Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशिया कप 2025 के सुपर-फोर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत को 172 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 18.5 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो रहे युवा ओपनर अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 39 गेंदों में 74 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी पारी में छह चौके और पांच लंबे छक्के शामिल थे। उनके साथ शुभमन गिल ने भी 28 गेंदों में 47 रन बनाए और दोनों ने मिलकर 105 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। अब भारत के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अभिषेक की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि छक्के मारने में उन्होंने अभिषेक से बेहतर कोई बल्लेबाज नहीं देखा।
Trending Videos

'अभिषेक को हर फॉर्मेट में खिलाओ'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और स्टार कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं को अभिषेक को हर फॉर्मेट में खेलने का मौका देना चाहिए। सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा, 'मैं इस पंजाबी जोड़ी को हर फॉर्मेट में देखना चाहता हूं। अभिषेक शर्मा को हर फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार करना चाहिए, क्योंकि अगर आप उन्हें लगातार खेलाओगे तो एक नया वीरेंद्र सहवाग तैयार होगा। मुझे उन पर पूरा भरोसा है। सभी जानते हैं कि शुभमन गिल दिल जीतने के लिए पैदा हुए हैं। लेकिन जब छक्के मारने की बात आती है, तो मैंने अभिषेक से बेहतर किसी को नहीं देखा।'
विज्ञापन
विज्ञापन

सूर्यकुमार-गंभीर की जोड़ी को भी सराहा
सिद्धू ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर के फैसलों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'शिवम दुबे को टीम में लाने का पूरा श्रेय सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर को जाता है। यह सूर्यकुमार और गंभीर की जोड़ी शानदार काम कर रही है। उन्हें अहम समय में गेंदबाजी देना भी शानदार था।'

'मुझे उनका रवैया पसंद नहीं आया'
मैन ऑफ द मैच रहे अभिषेक शर्मा ने भी अपने आक्रामक अंदाज पर खुलकर बात की। अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद कहा, 'सब कुछ बहुत आसान था। जिस तरह से वे बिना किसी कारण हमें स्लेज कर रहे थे, मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसलिए मैंने उन पर अटैक करने का फैसला किया और बल्ले से जवाब देने का सोचा। मैं टीम के लिए परफॉर्म करना चाहता था।' भारत का अगला मैच आज बांग्लादेश के खिलाफ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed