सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Australian cricketer Usman Khawaja received a guard of honour from the England players during fifth Ashes test

AUS vs ENG: इंग्लैंड ने विदाई मैच में ऑस्ट्रेलिया के ख्वाजा को दिया सम्मान, गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर किया स्वागत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 08 Jan 2026 04:02 PM IST
विज्ञापन
सार

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला। इस दौरान इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।

Australian cricketer Usman Khawaja received a guard of honour from the England players during fifth Ashes test
उस्मान ख्वाजा को गॉर्ड ऑफ ऑनर देते इंग्लैंड के खिलाड़ी - फोटो : ICC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के दौरान अपना विदाई मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बड़ा सम्मान दिया। इंग्लैंड टीम के इस व्यवहार की काफी प्रशंसा हो रही है और सभी लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। पांचवें टेस्ट मैच के अंतिम दिन जैसे ही ख्वाजा बल्लेबाजी के लिए उतरे, इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया और तालियां बजाकर ख्वाजा को सम्मान दिया। 
Trending Videos

स्टोक्स से मिलाया हाथ 
स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद ख्वाजा मैदान पर उतरे। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह उनकी आखिरी पारी रही। ख्वाजा भी खुद को मिले इस सम्मान से अभिभूत हुए और उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से हाथ मिलाया। ख्वाजा ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि सिडनी टेस्ट उनके करियर का आखिरी मैच होगा। हालांकि, अपने विदाई टेस्ट मैच में ख्वाजा बड़ी पारी नहीं खेल सके और छह रन बनाकर आउट हुए। आउट होने के बाद जब ख्वाजा पवेलियन की ओर बढ़ रहे थे तो उन्होंने ग्राउंड को चूमा और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा को दी विजयी विदाई 
ख्वाजा के लिए अच्छी बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टेस्ट मैच पांच विकेट से जीतकर पांच मैचों की एशेज सीरीज 4-1 से अपने नाम की। मैच के बाद ख्वाजा ने अपने करियर का आखिरी मैच जीतने और अपने साथियों के साथ जश्न मनाने का मौका मिलने पर आभार व्यक्त किया। ख्वाजा ने कहा, इसका बहुत महत्व है। इसमें बहुत मेहनत लगी है, बहुत लंबा समय लगा है। क्रिकेट का खेल कितना शानदार है यह तो कमाल की बात है। मेरी बस एक ही इच्छा थी, जीतना। एशेज का समापन जीत के साथ करना। इससे ज्यादा मुझे कुछ और नहीं चाहिए। हालांकि मैं मैदान पर जाकर रन बनाना और विजयी रन बनाना चाहता था, लेकिन मैं बस इस आखिरी जीत के लिए आभारी हूं और अपने साथियों के साथ जश्न मनाना चाहता हूं।

किस तरह खुद पर रखा नियंत्रण?
खुद पर नियंत्रण रखने के बारे में बात करते हुए ख्वाजा ने कहा, यह बहुत मुश्किल था। मैं शांत दिखने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इस तनावपूर्ण टेस्ट मैच में मुझे अपनी भावनाओं पर काबू रखना बहुत कठिन लगा। मैंने अपने पूरे करियर में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की क्षमता पर गर्व किया है। मैंने विपक्षी टीम या किसी और को ज्यादा कुछ नहीं बताया। मुझे ध्यान केंद्रित करना बहुत मुश्किल लगा। यहां तक कि पहली पारी में भी मुझे लय में आने में कठिनाई हुई और आज भी। मेरा पूरा करियर, खासकर करियर का आखिरी दौर, प्रक्रिया, प्रक्रिया और प्रक्रिया पर ही आधारित रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed