सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   BCB official calling Tamim Iqbal an Indian agent invites wrath of Bangladesh players know matter

BCB: बीसीबी के सीनियर अधिकारी ने तमीम इकबाल को क्यों कहा भारत का एजेंट? नाराज हुए कई खिलाड़ी; माफी की मांग

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 09 Jan 2026 06:37 PM IST
विज्ञापन
सार

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अपने ही घर में घिरता जा रहा है। बोर्ड के सीनियर अधिकारी ने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल पर तीखी टिप्पणी की थी जिसे लेकर अब कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने उनकी आलोचना की है।

BCB official calling Tamim Iqbal an Indian agent invites wrath of Bangladesh players know matter
तमीम इकबाल - फोटो : BCB
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक सीनियर अधिकारी ने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को भारतीय एजेंट कहा। तमीम ने बीसीबी को सलाह देते हुए कहा था कि वह भावनाओं में आकर टी20 विश्व कप के लिए भारत नहीं जाने का फैसला ना ले। इसे लेकर यह अधिकारी गुस्सा हो गया और उसने अपने ही पूर्व कप्तान को लताड़ा। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाड़ियों को बीसीबी अधिकारी का इस तरह तमीम पर टिप्पणी करना पसंद नहीं आया है। 
Trending Videos

सीडब्ल्यूएबी ने जताई नाराजगी 
बीसीबी वित्तीय समिति के चेयरमैन नजमुल ने तमीम को फेसबुक पोस्ट में भारत का एजेंट कहा था। उन्होंने लिखा था, 'इस बार बांग्लादेश की जनता ने अपनी आंखों से एक और प्रमाणित भारतीय एजेंट के उभरने को देखा।' इस पोस्ट पर तस्कीन अहमद, मोमिमुल हक और तैजुल इस्लाम सहित पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों की ओर से तुरंत कड़ी प्रतिक्रिया मिली। यहां तक बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर संघ (सीडब्ल्यूएबी) भी नजमुल की टिप्पणी से चौंक गया। 
 
सीडब्ल्यूएबी ने कहा, बीसीबी निदेशक एम नजमुल इस्लाम की ओर से पूर्व कप्तान तमीम इकबाल पर कई गई टिप्पणी से हम आश्चर्यचकित हैं। बांग्लादेश के इतिहास के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज, जिन्होंने 16 वर्षों तक देश का प्रतिनिधित्व किया उनके बारे में बोर्ड के एक अधिकारी द्वारा ऐसी टिप्पणी करना अत्यंत निंदनीय है। यह सिर्फ तमीम जैसे खिलाड़ी से संबंधित मामला नहीं है, बल्कि देश के किसी भी क्रिकेटर के बारे में इस तरह की टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं और पूरे क्रिकेट समुदाय के लिए अपमानजनक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

बीसीबी से की कार्रवाई की मांग 
36 साल के तमीम ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। सीडब्ल्यूएबी ने कहा, हम इस टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हैं। जब कोई जिम्मेदार बोर्ड निदेशक सार्वजनिक मंच पर इस तरह की टिप्पणी करता है, तो इससे बोर्ड अधिकारियों की आचार संहिता पर गंभीर सवाल उठते हैं। हमने बीसीबी अध्यक्ष को पहले ही एक विरोध पत्र सौंप दिया है, जिसमें संबंधित बोर्ड निदेशक से सार्वजनिक माफी मांगने और उन्हें जवाबदेह ठहराने की मांग की गई है। हमें उम्मीद है कि बीसीबी अध्यक्ष जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करेंगे।

तमीम ने क्या कहा था?
बीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर मांग की है कि वह टी20 विश्व कप में अपने मुकाबले भारत के बजाए श्रीलंका में खेलना चाहता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को निर्देश दिया था कि वह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दे। इसके बाद से ही बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप को लेकर राग अलपाना शुरू कर दिया है। बीसीबी ने सुरक्षा को बहाना बनाया है और अपने मैच श्रीलंका में खेलने की मांग की है। 

इसे लेकर तमीम इकबाल ने बोर्ड को चेताया था कि वह भावनाओं में बहकर नहीं, बल्कि भविष्य को ध्यान में रखकर फैसला ले। इकबाल ने कहा था, स्थिति फिलहाल थोड़ी गंभीर है और अभी अचानक कोई बयान देना मुश्किल है। लेकिन यह ध्यान में रखना चाहिए कि अगर सब मिलकर काम करें तो कई समस्याएं संवाद के माध्यम से हल हो सकती हैं। आपको यह देखना होगा कि बांग्लादेश विश्व क्रिकेट में कहां खड़ा है और बांग्लादेश क्रिकेट का भविष्य क्या हो सकता है। फिर उसी आधार पर निर्णय लेना चाहिए।

खिलाड़ियों ने की आलोचना
इसे लेकर तमीम इकबाल ने बोर्ड को चेताया था कि वह भावनाओं में बहकर नहीं, बल्कि भविष्य को ध्यान में रखकर फैसला ले। इकबाल ने कहा था, स्थिति फिलहाल थोड़ी गंभीर है और अभी अचानक कोई बयान देना मुश्किल है। लेकिन यह ध्यान में रखना चाहिए कि अगर सब मिलकर काम करें तो कई समस्याएं संवाद के माध्यम से हल हो सकती हैं। आपको यह देखना होगा कि बांग्लादेश विश्व क्रिकेट में कहां खड़ा है और बांग्लादेश क्रिकेट का भविष्य क्या हो सकता है। फिर उसी आधार पर निर्णय लेना चाहिए। 

तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने कहा, क्रिकेट बांग्लादेश की जीवनरेखा है। हाल ही में एक पूर्व राष्ट्रीय कप्तान को लेकर की गई टिप्पणी ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। मेरा मानना है कि देश के एक पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियां बांग्लादेश क्रिकेट के हित में नहीं हैं। मुझे उम्मीद है कि संबंधित अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेंगे और भविष्य में अधिक जिम्मेदार रवैया अपनाएंगे। 

मोमिनुल हक ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, बीसीबी निदेशक एम नजमुल इस्लाम द्वारा पूर्व राष्ट्रीय कप्तान तमीम इकबाल के बारे में की गई टिप्पणी पूरी तरह अस्वीकार्य और देश के क्रिकेट समुदाय का अपमान है। इस तरह का व्यवहार बोर्ड की जिम्मेदारी और नैतिकता के बिल्कुल खिलाफ है। मैं इस टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और संबंधित निदेशक से सार्वजनिक माफी तथा जवाबदेही की सख्त मांग करता हूं। मैं बीसीबी से अपील करता हूं कि वह तुरंत और कठोर कार्रवाई करे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed