सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   BCCI arrange special train for Punjab Kings and Delhi Capitals team after IPL match abandoned in Dharamsala

IPL: धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली भेजे गए खिलाड़ी; BCCI ने एहतियातन की व्यवस्था

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 09 May 2025 08:39 AM IST
विज्ञापन
सार

खिलाड़ियों और स्टाफ को वंदे भारत से भेजे जाने का यह निर्णय मौजूदा स्थिति और दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले को अचानक रद्द करने के बाद उत्पन्न लॉजिस्टिक्स चुनौतियों के मद्देनजर लिया गया।

BCCI arrange special train for Punjab Kings and Delhi Capitals team after IPL match abandoned in Dharamsala
पंजाब बनाम दिल्ली - फोटो : PTI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों को धर्मशाला से दिल्ली भेजने के लिए विशेष व्यवस्था की। बीसीसीआई ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ ही ब्रॉडकास्ट की पूरी टीम को वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली रवाना किया। दिल्ली और पंजाब के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला रद्द कर दिया गया था। मैच को रद्द कराने का फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच लिया गया। हालांकि, बोर्ड ने बताया था कि धर्मशाला में तकनीकी खामी के चलते मैच नहीं हो सका। 
Trending Videos

ट्रेन में सवार थे 300 लोग 
खिलाड़ियों और स्टाफ को वंदे भारत से भेजे जाने का यह निर्णय मौजूदा स्थिति और दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले को अचानक रद्द करने के बाद उत्पन्न लॉजिस्टिक्स चुनौतियों के मद्देनजर लिया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि करीब 300 लोग जिसमें खिलाड़ी, सहायक स्टाफ और ब्रॉडकास्टिंग टीम के सदस्य शामिल थे, उन्हें इस हाई स्पीड ट्रेन से रवाना किया गया। 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना की गुस्ताखी का खामियाजा: मुल्क में अपनी लीग भी कराना मुश्किल, PSL को UAE स्थानांतरित करना पड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन

दर्शकों को स्टेडियम से सुरक्षित बाहर निकाला 
पंजाब किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बारिश के कारण मैच निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ था। सुरक्षा कारणों के चलते मैच को रोक कर फ्लड लाइट बंद करवाने के बाद दर्शकों को स्टेडियम से सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ ही देर में स्टेडियम को पूरी तरह खाली करवा दिया गया। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर 122 रन बना लिए थे। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह के बीच पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी हुई थी। प्रियांश 34 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हो गए जबकि प्रभसिमरन 50 रन बनाकर नाबाद रहे।

धर्मशाला के खूबसूरत मैदान की क्षमता लगभग 23,000 है और खाली कराए जाने के समय यह लगभग 80 प्रतिशत भरा हुआ था। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'दर्शकों में कोई घबराहट नहीं थी। उन्हें (दर्शकों और खिलाड़ियों को) बहुत सावधानी से और सुरक्षित रूप से स्टेडियम से बाहर ले जाया गया।' मैदान से बाहर निकलने के बाद निराश प्रशंसकों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिक्रियाएं दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed