सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Dhruv Jurel and fast bowler Yash Dayal were named in the Rest of India team for Irani cup against Mumbai

Irani Cup: ध्रुव और यश दयाल ईरानी कप के लिए शेष भारत की टीम में शामिल, कानपुर टेस्ट में नहीं मिलेगा मौका?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 24 Sep 2024 09:07 PM IST
विज्ञापन
सार

शेष भारत और मुंबई के बीच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में एक से पांच अक्तूबर तक ईरानी कप का मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने चेन्नई में पहला टेस्ट समाप्त होने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित की थी और अंतिम टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया था।

Dhruv Jurel and fast bowler Yash Dayal were named in the Rest of India team for Irani cup against Mumbai
ध्रुव जुरेल - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी की गत विजेता टीम मुंबई के खिलाफ ईरानी कप मैच के लिए शेष भारत की टीम घोषित कर दी। इसके लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज यश दयाल को भी टीम में शामिल किया गया है। यह दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ 27 सितंबर से कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में इस बात की संभावना बढ़ गई है कि ध्रुव और यश दोनों को शायद कानपुर टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिले। 
loader
Trending Videos

शेष भारत और मुंबई के बीच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में एक से पांच अक्तूबर तक ईरानी कप का मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने चेन्नई में पहला टेस्ट समाप्त होने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित की थी और अंतिम टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया था। बीसीसीआई ने साथ ही कहा कि अगर सरफराज खान को दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया जाता है तो उन्हें भी रिलीज कर दिया जाएगा। ऐसे में सफराज ईरानी कप मैच में मुंबई के लिए उपलब्ध हो सकेंगे जिसकी अगुआई अजिंक्य रहाणे करेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

गायकवाड़ को मिली कमान
जुरेल, यश और सरफराज का कानपुर टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनाना मुश्किल है। ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर अपना स्थान बरकरार रखेंगे, जबकि सरफराज का केएल राहुल की जगह लेना मुश्किल है। ऋतुराज गायकवाड़ को शेष भारत की कमान सौंपी गई है, जबकि अभिमन्यु ईश्वरन टीम के उपकप्तान होंगे। साई सुदर्शन और मानव सुथार जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है जिन्होंने हाल ही में संपन्न हुई दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए की कमान संभाल रहे मयंक अग्रवाल को हालांकि, शामिल नहीं किया गया है। 

शेष भारत की टीम में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को भी शामिल किया गया है। ईशान दलीप ट्रॉफी में भी खेलते नजर आए थे और उनकी नजरें दोबारा भारतीय टीम में जगह बनाने पर टिकी हुई हैं। ईशान ने इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध गंवा दिया था और वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। 

जुरेल-दयाल की उपलब्धता प्लेइंग-11 पर निर्भर
बीसीसीआई ने कहा, जुरेल और दयाल को शेष भारत की टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनकी उपलब्धता बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में इनके प्लेइंग-11 में शामिल होने पर निर्भर करेगी। दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से होना है। इस टेस्ट के लिए टीम में चुने गए सरफराज को भी अगर प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली तो उन्हें मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। 

ईरानी कप के लिए शेष भारत की टीम इस प्रकार है...
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed