भारत की जीत में चमकी एकता बिष्ट, पहले वन-डे में इंग्लैंड को 66 रन से हराया

सलामी बल्लेबाज जेम्स रॉड्रिग्ज (48) और कप्तान मिताली राज (44) की शानदार पारी व एकता बिष्ट (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को पहले वन-डे में शानदार जीत दर्ज की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से हराया।

इस जीत के साथ भारतीय टीम तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा वन-डे 25 फरवरी को मुंबई में ही खेला जाएगा। एकता विष्ट को इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 203 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 41 ओवर में 136 रन ही बना सकी और मैच हार गई। भारत ने 49.4 ओवरों में 202 रन बनाए। टीम की तरफ से मिताली और रॉड्रिग्ज के अलावा झूलन गोस्वामी और तानिया भाटिया ने क्रमशः 30 और 25 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से जार्जिया एल्विस, शीवर और सोफी एकलेस्टोन ने संयुक्त रूप से 2-2 विकेट लिए।
भारत के 202 रन के जवाब में बल्लेबाजी रने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत निराशाजनक रही। 111 रन के स्कोर पर मेहमान टीम इंग्लैंड के चार विकेट गिर चुके थे। इंग्लैंड की तरफ से नैट शिवर (44) और कप्तान हीथर नाइट ने 39 रन बनाए। भारत की तरफ एकता के अलावा दीप्ति शर्मा और शिखा पांडे ने 2-2 विकेट चटकाए।
वनडे में पहली बार एक ओवर में तीन विकेट लिए
भारतीय महिला टीम की पहले वनडे में इंग्लैंड पर 66 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अपने वनडे करियर में पहली बार एक ओवर में तीन विकेट लिए। हालांकि टी-20 क्रिकेट में वह हैट्रिक बना चुकी है। इस 33 वर्षीय स्पिनर ने 25 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय नए कोच डब्ल्यू वी रमन को भी दिया।
अल्मोड़ा में जन्मी बिष्ट ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, 'मैंने टी-20 में हैट्रिक बनाई है लेकिन वनडे में पहली बार मैंने एक ओवर में तीन विकेट लिए है। लेकिन मैंने पाकिस्तान के खिलाफ दस ओवर में आठ रन देकर पांच विकेट लिए थे।'
बिष्ट ने कहा, 'जब भी रमन सर को कोई कमी नजर आती है तो वह उसे दूर करने में जुट जाते हैं। वह छोटी छोटी चीजों पर ध्यान देते हैं और इससे हमें मदद मिली। उन्होंने मेरे एक्शन में थोड़ा बदलाव किया और इससे मुझे फायदा मिला।'