सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Former India cricketer Suresh Raina believes Virat Kohli retired from T20 Internationals too early IPL 2025

IPL 2025: 'कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से जल्दी संन्यास लिया', सुरेश रैना ने बताया कब तक खेल सकते थे विराट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 25 Apr 2025 04:30 PM IST
सार

रैना ने कहा कि कोहली में अभी भी बहुत कुछ बचा हुआ है और वह उच्चतम स्तर पर योगदान देना जारी रख सकते थे। मालूम हो कि कोहली ने बारबाडोस में 2024 टी20 विश्व कप में भारत को खिताबी जीत दिलाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शानदार अंत किया था।

विज्ञापन
Former India cricketer Suresh Raina believes Virat Kohli retired from T20 Internationals too early IPL 2025
विराट कोहली - फोटो : IPL/BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना का मानना है कि विराट कोहली ने बहुत जल्दी टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया। रैना ने साथ ही कहा कि कोहली 2026 टी20 विश्व कप कप तक खेल सकते थे जो उपमहाद्वीप में आयोजित किया जाएगा। रैना की यह टिप्पणी ऐसे समय सामने आई है जब कोहली ने गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 42 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली। 
Trending Videos

रैना बोले- कोहली में अभी बहुत कुछ शेष
रैना ने कहा कि कोहली में अभी भी बहुत कुछ बचा हुआ है और वह उच्चतम स्तर पर योगदान देना जारी रख सकते थे। मालूम हो कि कोहली ने बारबाडोस में 2024 टी20 विश्व कप में भारत को खिताबी जीत दिलाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शानदार अंत किया था। रैना ने कहा, मुझे अब भी लगता है कि विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से जल्दी संन्यास ले लिया। जिस लय के साथ वह अभी खेल रहे हैं और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जिस लय में थे, उसके आधार पर वह 2026 तक खेल सकते थे। जिस तरह से उन्होंने अपनी फिटनेस को बनाए रखा है, उससे लगता है कि वह अभी भी अपने चरम पर हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था। कोहली ने 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए हैं। उनके नाम इस प्रारूप में एक शतक, 38 अर्धशतक और कई महत्वपूर्ण पारियां शामिल हैं। कोहली 1292 रनों के साथ टी20 विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 

कोहली की पारी से जीता आरसीबी 
विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बाद जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए। यह आरसीबी का इस टीम के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर सिर्फ 194 रन ही बना सकी। उनके लिए यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। वहीं, आरसीबी के लिए हेजलवुड ने चार विकेट झटके, जबकि क्रुणाल पांड्या को दो विकेट मिले। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने एक-एक सफलता अपने नाम की।

तीसरे स्थान पर पहुंचा आरसीबी
अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी ने सत्र की पहली जीत दर्ज की। इससे पहले उन्होंने चिन्नास्वामी में तीन मुकाबला गंवाए थे। नौ में से छह मैच जीत चुकी बेंगलुरु 12 अंक और 0.482 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, राजस्थान लगातार पांच मैचों में शिकस्त के साथ आठवें स्थान पर बनी हुई है। उनका नेट रन रेट -0.625 हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed