सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Former India keeper Wriddhiman Saha in contention to become Bengal Under 23 team coach

Wriddhiman Saha: कोचिंग के क्षेत्र में उतरने के लिए तैयार ऋद्धिमान साहा, इस टीम के कोच बनने की दौड़ में शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 17 Jul 2025 06:28 PM IST
सार

ऋद्धिमान ने अब कोचिंग में कदम रखने का फैसला किया है और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने उन्हें अंडर-23 राज्य टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने में दिलचस्पी दिखाई है।

विज्ञापन
Former India keeper Wriddhiman Saha in contention to become Bengal Under 23 team coach
ऋद्धिमान साहा - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमाना साहा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने के छह महीने के अंदर कोचिंग के क्षेत्र में कदम रखने के लिए तैयार हैं। 40 साल के ऋद्धिमान ने इस साल जनवरी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया था। रणजी ट्रॉफी में बंगाल का सफर लीग चरण में ही थम जाने के बाद ऋद्धिमान ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 
Trending Videos

लक्ष्मी रत्न का मुख्य कोच बने रहना लगभग तय
ऋद्धिमान ने अब कोचिंग में कदम रखने का फैसला किया है और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने उन्हें अंडर-23 राज्य टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने में दिलचस्पी दिखाई है। ऐसा माना जा रहा है कि बंगाल के पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला सीनियर टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे, जबकि पूर्व ऑफ स्पिनर सौरभ लाहिड़ी अंडर-19 टीम के कोच होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

सीएबी के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, सीएबी के अधिकारी अगले हफ्ते तक विभिन्न टीमों के लिए सभी उम्मीदवारों पर फैसला कर लेंगे। निश्चित रूप से ऋद्धिमान से बात हो चुकी है और अगले हफ्ते अंतिम फैसला लिया जाएगा। सौरव गांगुली और पंकज रॉय के अलावा वह 40 टेस्ट के साथ बंगाल का बड़ा नाम हैं। इतने लंबे समय तक शीर्ष स्तर का क्रिकेट खेलने का उनका अनुभव बंगाल क्रिकेट की अगली पीढ़ी के लिए फायदेमंद साबित होगा। ऋद्धिमान पहले से ही कई कोचिंग सेंटर चलाते हैं और वह जूनियर खिलाड़ियों के लिए एक बेहद अनुभवी कोच रहे हैं। वह कोचिंग के प्रति जुनूनी हैं। उम्मीद है कि वह इसके लिए तैयार होंगे।

दिल्ली टीम के कोच के लिए सरनदीप-दहिया में होगी टक्कर
वहीं दिल्ली रणजी टीम के मुख्य कोच पद के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी सरनदीप सिंह और विजय दहिया के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। दोनों ने इस पद के लिए आवेदन किया है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) विभिन्न आयु वर्ग (अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23) के साथ सीनियर टीमों के लिए सहयोगी स्टाफ और चयनकर्ताओं के साक्षात्कार आयोजित कर रहा है।

सरनदीप वर्तमान में दिल्ली के मुख्य कोच हैं जबकि दहिया पहले भी कई मौकों पर राज्य टीम की कमान संभाल चुके हैं। पूर्व भारतीय विकेटकीपर लखनऊ सुपर जाएंट्स के सहायक कोच हैं और उत्तर प्रदेश रणजी टीम के भी कोच रह चुके हैं। डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, तीन उम्मीदवार दौड़ में हैं। हमारे वर्तमान कोच सरनदीप और कोचिंग के अनुभवी दहिया दोनों साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए हैं। तीसरे मजबूत उम्मीदवार दिल्ली के पूर्व विकेटकीपर राजीव विनायक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed