{"_id":"68b5bdb4f2d2876e85007c0f","slug":"former-indian-batter-manoj-tiwary-says-ms-dhoni-gautam-gambhir-as-mentor-coach-pair-will-be-worth-watching-2025-09-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Team India: 'धोनी-गंभीर की जोड़ी देखने लायक होगी', मेंटर बनने की अटकलों के बीच इस पूर्व बल्लेबाज ने दिया बयान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Team India: 'धोनी-गंभीर की जोड़ी देखने लायक होगी', मेंटर बनने की अटकलों के बीच इस पूर्व बल्लेबाज ने दिया बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 01 Sep 2025 09:07 PM IST
विज्ञापन
सार
बीसीसीआई टी20 विश्व कप के लिए धोनी के सामने मेंटर बनने का प्रस्ताव रख सकता है। अभी तक ये सिर्फ अटकलें ही हैं क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से इस बारे में कुछ भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

धोनी और गंभीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुख्य कोच गौतम गंभीर भविष्य में साथ काम करेंगे इसे लेकर दूर-दूर तक संभावनाएं नहीं दिख रही हैं। लेकिन चर्चा का बाजार गर्म है कि कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी 2026 टी20 विश्व कप को देखते हुए भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हो सकते हैं। अभी तक ये सिर्फ अटकलें ही हैं क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से इस बारे में कुछ भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Trending Videos
2011 वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा रहे हैं धोनी-गंभीर
इन अटकलों के बाद से ही फैंस और क्रिकेट जगत में इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई टी20 विश्व कप के लिए धोनी के सामने मेंटर बनने का प्रस्ताव रख सकता है। यह वैश्विक टूर्नामेंट अगले साल भारत और श्रीलंका में होना है। धोनी और गंभीर 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य हैं, इन दोनों ने टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
इन अटकलों के बाद से ही फैंस और क्रिकेट जगत में इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई टी20 विश्व कप के लिए धोनी के सामने मेंटर बनने का प्रस्ताव रख सकता है। यह वैश्विक टूर्नामेंट अगले साल भारत और श्रीलंका में होना है। धोनी और गंभीर 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य हैं, इन दोनों ने टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन चर्चाओं के बीच अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने भी इस पर अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि अगर धोनी मेंटर बनते हैं तो गंभीर के साथ उनकी जोड़ी देखने लायक होगी। तिवारी ने कहा, क्या धोनी फोन भी उठाएंगे? उनसे बात करना मुश्किल है क्योंकि वह शायद ही कभी कॉल का जवाब देते हैं या मैसेज का जवाब भी देते हैं। असली सवाल यह है कि क्या वह इस भूमिका को स्वीकार करेंगे। लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं, तो एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में उनका अनुभव अमूल्य होगा। टीम में आने वाले युवा खिलाड़ी उनका बहुत सम्मान करते हैं। कोचिंग बेंच पर गंभीर और धोनी की जोड़ी देखने लायक होगी।
पहले भी टीम के मेंटर रह चुके हैं धोनी
धोनी इससे पहले भी भारतीय टीम के मेंटर रह चुके हैं। उन्होंने 2021 टी20 विश्व कप के दौरान यह भूमिका निभाई थी जब टीम विराट कोहली की कप्तानी में खेलने उतरी थी और रवि शास्त्री टीम के कोच थे। धोनी भारत के सफल कप्तान हैं, उनके नेतृत्व में टीम ने 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इतना ही नहीं आईपीएल में भी उन्हें अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया और चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब दिलाए हैं। धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन वह अभी भी आईपीएल में खेलते हैं।
धोनी इससे पहले भी भारतीय टीम के मेंटर रह चुके हैं। उन्होंने 2021 टी20 विश्व कप के दौरान यह भूमिका निभाई थी जब टीम विराट कोहली की कप्तानी में खेलने उतरी थी और रवि शास्त्री टीम के कोच थे। धोनी भारत के सफल कप्तान हैं, उनके नेतृत्व में टीम ने 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इतना ही नहीं आईपीएल में भी उन्हें अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया और चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब दिलाए हैं। धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन वह अभी भी आईपीएल में खेलते हैं।