{"_id":"69242c2cd8959c8ad70b906e","slug":"former-indian-coach-ravi-shastri-slams-india-batters-after-guwahati-collapse-against-south-africa-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में भारत के प्रदर्शन से निराश रवि शास्त्री, बल्लेबाजी को बताया साधारण; आलोचना की","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में भारत के प्रदर्शन से निराश रवि शास्त्री, बल्लेबाजी को बताया साधारण; आलोचना की
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 24 Nov 2025 03:28 PM IST
सार
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। भारत को केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई।
विज्ञापन
रवि शास्त्री
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण उनकी आलोचना की और कहा कि यह प्रदर्शन बहुत ही साधारण है। शास्त्री का कहना है कि बारसापाड़ा की पिच में कोई समस्या नहीं है। उनकी आलोचना शॉन पोलक की उस टिप्पणी के तुरंत बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ विकेट आसानी से गिरे।
Trending Videos
दक्षिण अफ्रीका ने ली बड़ी बढ़त
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। भारत को केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई। भारत पहले ही दो मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है और उस पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 201 रन पर सिमट गई। टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और टीम फॉलोऑन तक नहीं बचा सकी। उसे 289 रन बनाने थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने भारत को फॉलोऑन नहीं खिलाने का और फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। दक्षिण अफ्रीका को इस तरह 288 रनों की बढ़त मिल गई है।
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। भारत को केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई। भारत पहले ही दो मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है और उस पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 201 रन पर सिमट गई। टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और टीम फॉलोऑन तक नहीं बचा सकी। उसे 289 रन बनाने थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने भारत को फॉलोऑन नहीं खिलाने का और फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। दक्षिण अफ्रीका को इस तरह 288 रनों की बढ़त मिल गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शास्त्री ने कहा, यह अभी भी एक अच्छी पिच है। यह ऐसा विकेट नहीं है जहां इतने कम स्कोर पर विकेट गिरें। साधारण बल्लेबाजी। भारत ज़रा भी खुश नहीं होगा। आपको हाथ उठाकर कहना होगा कि यह बहुत ही साधारण बल्लेबाजी है।
भारत की पारी
भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए, जबकि सुंदर ने 48 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। केएल राहुल 22 रन, साई सुदर्शन 15 रन, कप्तान ऋषभ पंत सात रन, रवींद्र जडेजा छह रन और नीतीश रेड्डी 10 रन बनाकर आउट हुए। 95 पर एक विकेट के बाद 122 रन तक आते आते भारत ने सात विकेट गंवा दिए। ध्रुव जुरेल खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद सुंदर ने कुलदीप यादव के साथ 72 रन की साझेदारी निभाई। सुंदर के आउट होते ही टीम 201 रन पर सिमट गई। कुलदीप 19 रन और बुमराह पांच रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से यानसेन ने छह विकेट लिए, जबकि साइमन हार्मर को तीन विकेट मिले। केशव महाराज ने एक विकेट लिया।
भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए, जबकि सुंदर ने 48 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। केएल राहुल 22 रन, साई सुदर्शन 15 रन, कप्तान ऋषभ पंत सात रन, रवींद्र जडेजा छह रन और नीतीश रेड्डी 10 रन बनाकर आउट हुए। 95 पर एक विकेट के बाद 122 रन तक आते आते भारत ने सात विकेट गंवा दिए। ध्रुव जुरेल खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद सुंदर ने कुलदीप यादव के साथ 72 रन की साझेदारी निभाई। सुंदर के आउट होते ही टीम 201 रन पर सिमट गई। कुलदीप 19 रन और बुमराह पांच रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से यानसेन ने छह विकेट लिए, जबकि साइमन हार्मर को तीन विकेट मिले। केशव महाराज ने एक विकेट लिया।