{"_id":"692421983776bd3b49022ee3","slug":"india-s-collapse-in-guwahati-sparks-outrage-gambhir-and-agarkar-face-backlash-from-fans-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: गुवाहाटी में भारत की शर्मनाक बल्लेबाजी पर भड़के फैंस, गंभीर को हटाने की मांग; अगरकर भी निशाने पर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: गुवाहाटी में भारत की शर्मनाक बल्लेबाजी पर भड़के फैंस, गंभीर को हटाने की मांग; अगरकर भी निशाने पर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:56 PM IST
सार
भारतीय टीम गुवाहाटी में फॉलोऑन बचाने के लिए जूझ रही है। टीम की बल्लेबाजी पहली पारी में खराब रही है। 95 पर एक विकेट के स्कोर के बाद टीम ने 122 रन तक आते-आते सात विकेट गंवा दिए।
विज्ञापन
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई। मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 190+ रन पर आठ विकेट खो दिए हैं और अभी भी दक्षिण अफ्रीका के 489 रन के मुकाबले 290+ रन पीछे है। फॉलोऑन से बचने के लिए भारत को अब भी काफी रन की जरूरत है। भारतीय टीम की इस खराब बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। बड़ी संख्या में लोग कोच गौतम गंभीर को हटाने की मांग कर रहे हैं। कई फैंस का कहना है कि गंभीर टीम में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल कर रहे हैं जिन्हें घरेलू क्रिकेट में पर्याप्त अनुभव नहीं है।
भारत की ओर से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 58 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके। केएल राहुल 22, साई सुदर्शन 15, ऋषभ पंत सात, रवींद्र जडेजा छह और नीतीश रेड्डी 10 रन बनाकर आउट हुए। ध्रुव जुरेल बिना रन बनाए लौट गए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से यानसेन ने चार विकेट, हार्मर ने दो और महाराज ने एक विकेट हासिल किया। भारत का स्कोर एक वक्त 95 रन पर एक विकेट था। इसके बाद टीम ने 122 रन तक आते-आते छह और विकेट गंवा दिए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने कुलदीप यादव के साथ आठवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई। सुंदर 48 रन बनाकर आउट हुए।
Trending Videos
भारत की ओर से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 58 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके। केएल राहुल 22, साई सुदर्शन 15, ऋषभ पंत सात, रवींद्र जडेजा छह और नीतीश रेड्डी 10 रन बनाकर आउट हुए। ध्रुव जुरेल बिना रन बनाए लौट गए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से यानसेन ने चार विकेट, हार्मर ने दो और महाराज ने एक विकेट हासिल किया। भारत का स्कोर एक वक्त 95 रन पर एक विकेट था। इसके बाद टीम ने 122 रन तक आते-आते छह और विकेट गंवा दिए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने कुलदीप यादव के साथ आठवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई। सुंदर 48 रन बनाकर आउट हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा
एक फैन ने लिखा, 'आईपीएल में खेलने वालों को जगह मिली है, रणजी के मेहनती खिलाड़ियों को नहीं। नतीजा सामने है।' एक अन्य ने लिखा, 'गंभीर को तुरंत हटाओ, वरना यह टीम और शर्मिंदा करेगी।' कुछ फैंस ने तो यह तक लिखा कि अब भारत अपने घर में भी किसी से जीत की उम्मीद नहीं कर सकता। शरत नाम के फैन ने लिखा, 'अब वेस्टइंडीज के अलावा, हर टीम भारत को भारत में टेस्ट मैचों में हरा सकती है। हम श्रीलंका में भी एक और टेस्ट सीरीज हार सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं। बांग्लादेश भी भारत को भारत में हरा सकता है। गंभीर और अगरकर का शुक्रिया।'
वहीं, तवीन सेठी नाम के फैन ने लिखा, 'बिल्कुल। 100 प्रतिशत मैं चाहता था कि जब भारत को न्यूजीलैंड ने भारत में हरा दिया था, तो गंभीर को टेस्ट मैचों से बर्खास्त कर दिया जाए। मैंने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन देखा है।' कुशा शर्मा नाम की यूजर ने लिखा, 'कोच गौतम गंभीर को हटाओ और देखो कि कैसे यह टीम फिर से घरेलू टेस्ट जीतना शुरू कर देती है। गंभीर असली दोषी हैं। अगर जरा भी शर्म बची है तो उन्हें टेस्ट मैच के बीच में ही बर्खास्त कर दो।' साईराज विचारे नाम के यूजर ने लिखा, 'बहुत दिनों से ट्वीट नहीं किया!! लेकिन ये तो बेवकूफी से भी ज्यादा है। गंभीर को बर्खास्त करो।'
एक फैन ने लिखा, 'आईपीएल में खेलने वालों को जगह मिली है, रणजी के मेहनती खिलाड़ियों को नहीं। नतीजा सामने है।' एक अन्य ने लिखा, 'गंभीर को तुरंत हटाओ, वरना यह टीम और शर्मिंदा करेगी।' कुछ फैंस ने तो यह तक लिखा कि अब भारत अपने घर में भी किसी से जीत की उम्मीद नहीं कर सकता। शरत नाम के फैन ने लिखा, 'अब वेस्टइंडीज के अलावा, हर टीम भारत को भारत में टेस्ट मैचों में हरा सकती है। हम श्रीलंका में भी एक और टेस्ट सीरीज हार सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं। बांग्लादेश भी भारत को भारत में हरा सकता है। गंभीर और अगरकर का शुक्रिया।'
वहीं, तवीन सेठी नाम के फैन ने लिखा, 'बिल्कुल। 100 प्रतिशत मैं चाहता था कि जब भारत को न्यूजीलैंड ने भारत में हरा दिया था, तो गंभीर को टेस्ट मैचों से बर्खास्त कर दिया जाए। मैंने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन देखा है।' कुशा शर्मा नाम की यूजर ने लिखा, 'कोच गौतम गंभीर को हटाओ और देखो कि कैसे यह टीम फिर से घरेलू टेस्ट जीतना शुरू कर देती है। गंभीर असली दोषी हैं। अगर जरा भी शर्म बची है तो उन्हें टेस्ट मैच के बीच में ही बर्खास्त कर दो।' साईराज विचारे नाम के यूजर ने लिखा, 'बहुत दिनों से ट्वीट नहीं किया!! लेकिन ये तो बेवकूफी से भी ज्यादा है। गंभीर को बर्खास्त करो।'
टीम पर सवाल क्यों उठ रहे हैं?
भारत पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहा है। पहले जहां भारतीय टीम घरेलू पिचों पर अजेय मानी जाती थी, वहीं अब लगातार लड़खड़ाती नजर आ रही है। टीम चयन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि अनुभवी खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर कम अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। भारत को पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। अब टेस्ट चैंपियनशिप के सामने भी बुरा हाल है।
आगे क्या?
मैच अभी जारी है। अगर भारत यह टेस्ट हारता है तो कोचिंग स्टाफ, चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट पर और भी बड़ा सवाल खड़ा होगा। ड्रॉ पर भी भारत यह टेस्ट सीरीज हार जाएगा। उसके पास जीत ही एकमात्र विकल्प है। फिलहाल क्रीज पर कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर खेल रहे हैं और भारत फॉलोऑन से बचने की कोशिश में है।
भारत पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहा है। पहले जहां भारतीय टीम घरेलू पिचों पर अजेय मानी जाती थी, वहीं अब लगातार लड़खड़ाती नजर आ रही है। टीम चयन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि अनुभवी खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर कम अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। भारत को पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। अब टेस्ट चैंपियनशिप के सामने भी बुरा हाल है।
आगे क्या?
मैच अभी जारी है। अगर भारत यह टेस्ट हारता है तो कोचिंग स्टाफ, चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट पर और भी बड़ा सवाल खड़ा होगा। ड्रॉ पर भी भारत यह टेस्ट सीरीज हार जाएगा। उसके पास जीत ही एकमात्र विकल्प है। फिलहाल क्रीज पर कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर खेल रहे हैं और भारत फॉलोऑन से बचने की कोशिश में है।