{"_id":"69241d492072843d71094d2d","slug":"josh-hazlewood-is-set-to-miss-ashes-series-second-test-against-england-pat-cummins-pushes-hard-for-return-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ashes: इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट से भी बाहर रह सकते हैं जोश हेजलवुड, वापसी के लिए कमिंस लगा रहे जोर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Ashes: इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट से भी बाहर रह सकते हैं जोश हेजलवुड, वापसी के लिए कमिंस लगा रहे जोर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ब्रिसबेन
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:24 PM IST
सार
टीम प्रबंधन को भरोसा है कि हेजलवुड सीरीज के किसी मोड़ पर खेलने के लिए फिट हो जाएंगे। दूसरी ओर, नियमित कप्तान पैट कमिंस मैदान पर वापसी के लिए जोर लगा रहे हैं।
विज्ञापन
जोश हेजलवुड
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। हालांकि, टीम प्रबंधन को भरोसा है कि हेजलवुड सीरीज के किसी मोड़ पर खेलने के लिए फिट हो जाएंगे। दूसरी ओर, नियमित कप्तान पैट कमिंस मैदान पर वापसी के लिए जोर लगा रहे हैं।
Trending Videos
शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान लगी थी चोट
हेजलवुड शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया के खिलाफ होने वाले मैच के लिए न्यू साउथ वेल्स टीम से हट गए थे। स्कैन से पता चला कि उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट लगी है जिसके बाद वह पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, हेजलवुड ब्रिसबेन में टीम से जुड़ेंगे और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ रिहैब जारी रख सकते हैं।
हेजलवुड शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया के खिलाफ होने वाले मैच के लिए न्यू साउथ वेल्स टीम से हट गए थे। स्कैन से पता चला कि उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट लगी है जिसके बाद वह पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, हेजलवुड ब्रिसबेन में टीम से जुड़ेंगे और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ रिहैब जारी रख सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैकडोनाल्ड ने कहा, 'हेजलवुड अपने रिहैब के पहले सप्ताह में हैं। मैं यकीन के साथ नहीं कह सकता कि हम इस बारे में कोई अपडेट दे पाएंगे। एक बार जब वह मैदान पर उतरेंगे तभी हम कुछ कहने की स्थिति में होंगे। मुझे पता है कि वह सीरीज के किसी मोड़ पर टीम का हिस्सा बनेंगे।' ऑस्ट्रेलिया ने दो ही दिन में पर्थ टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
कमिंस के खेलने पर फैसला बाद में होगा
पहले टेस्ट मैच के दो दिन में समाप्त होने के कारण कमिंस को अपने गेंदबाजी कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव करना पड़ा है, जबकि पहले टेस्ट मैच से पहले उन्होंने प्रभावशाली तरीके से अभ्यास किया था। उन्हें सोमवार को गेंदबाजी करनी थी, लेकिन सिडनी लौटने के बाद यह कार्यक्रम एक दिन के लिए टाल दिया गया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के लिए संकेत उत्साहजनक बने हुए हैं। मैकडॉनल्ड ने कहा कि ब्रिसबेन में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में उनके खेलने या न खेलने पर फैसला बाद में हो सकता है। कमिंस ने पहले कहा था कि सीरीज में लगातार दो टेस्ट मैच खेलना उनके लिए चुनौती हो सकती है, हालांकि मैच जल्द समाप्त होना उनके पक्ष में काम कर सकते हैं।
पहले टेस्ट मैच के दो दिन में समाप्त होने के कारण कमिंस को अपने गेंदबाजी कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव करना पड़ा है, जबकि पहले टेस्ट मैच से पहले उन्होंने प्रभावशाली तरीके से अभ्यास किया था। उन्हें सोमवार को गेंदबाजी करनी थी, लेकिन सिडनी लौटने के बाद यह कार्यक्रम एक दिन के लिए टाल दिया गया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के लिए संकेत उत्साहजनक बने हुए हैं। मैकडॉनल्ड ने कहा कि ब्रिसबेन में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में उनके खेलने या न खेलने पर फैसला बाद में हो सकता है। कमिंस ने पहले कहा था कि सीरीज में लगातार दो टेस्ट मैच खेलना उनके लिए चुनौती हो सकती है, हालांकि मैच जल्द समाप्त होना उनके पक्ष में काम कर सकते हैं।