{"_id":"669dfad00819410deb01c9bc","slug":"gautam-gambhir-press-conference-abhishek-nayar-ryan-ten-doeschate-support-staff-indian-cricket-team-2024-07-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Team India: अभिषेक नायर और डसकाटे बनेंगे सहयोगी स्टाफ का हिस्सा? कोच गौतम गंभीर ने दिया ये बयान, जानें","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Team India: अभिषेक नायर और डसकाटे बनेंगे सहयोगी स्टाफ का हिस्सा? कोच गौतम गंभीर ने दिया ये बयान, जानें
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 22 Jul 2024 11:54 AM IST
विज्ञापन
सार
गंभीर 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से भारतीय टीम के कोच के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सहायक स्टाफ को लेकर फिलहाल कोई घोषणा नहीं की है।

गौतम गंभीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही है और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इस लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि किन नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है। गंभीर 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से भारतीय टीम के कोच के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सहायक स्टाफ को लेकर फिलहाल कोई घोषणा नहीं की है।

Trending Videos
मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के साथ ही सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल भी पूरा हो गया था। बीसीसीआई ने कोच के रूप में गंभीर के नाम का एलान किया था, लेकिन सहायक स्टाफ को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इसे लेकर अभिषेक नायर और रयान टेन डसकाटे का नाम जोरों पर चल रहा है, जबकि गेंदबाजी कोच को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि टी. दिलीप फील्डिंग के कोच के रूप में अपना कार्यभार जारी रख सकते हैं। दिलीप का कार्यकाल सफल रहा था और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ा था। इसके अलावा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के साईराज बाहुतुले श्रीलंका दौरे पर अंतरिम गेंदबाजी कोच के तौर पर जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
'श्रीलंका सीरीज के बाद स्थिति होगी स्पष्ट'
गंभीर ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, काफी खुश हूं और बीसीसीआई ने उन ज्यादा मुद्दों पर सहमति जताई है जिनकी मांग मैंने की थी। सहायक कोच के तौर पर अभिषेक और डसकाटे के नाम की चर्चा मैंने सुनी है। आपको श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद सहायक स्टाफ के बारे में स्पष्ट जानकारी मिलेगी। अभिषेक, साईराज और दिलीप यहां हैं और डसकाटे कोलंबो में हमसे जुड़ेंगे।
गंभीर ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, काफी खुश हूं और बीसीसीआई ने उन ज्यादा मुद्दों पर सहमति जताई है जिनकी मांग मैंने की थी। सहायक कोच के तौर पर अभिषेक और डसकाटे के नाम की चर्चा मैंने सुनी है। आपको श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद सहायक स्टाफ के बारे में स्पष्ट जानकारी मिलेगी। अभिषेक, साईराज और दिलीप यहां हैं और डसकाटे कोलंबो में हमसे जुड़ेंगे।
कैसा रहा है अभिषेक और डसकाटे का सफर?
अभिषेक नायर ने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं और अपने प्रथम श्रेणी करियर के दौरान मुंबई को कई बार रणजी ट्रॉफी के खिताब दिलाए हैं। उन्होंने दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कराने में अहम भूमिका निभाई है। नायर के कोच के तौर पर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में त्रिनबागो नाइट राइडर्स को सफलता दिलाई। दूसरी तरफ, नीदरलैंड के डसकाटे के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का काफी अनुभव है और वह फिलहाल अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग में लॉस एजिंल्स नाइट राइडर्स के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
अभिषेक नायर ने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं और अपने प्रथम श्रेणी करियर के दौरान मुंबई को कई बार रणजी ट्रॉफी के खिताब दिलाए हैं। उन्होंने दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कराने में अहम भूमिका निभाई है। नायर के कोच के तौर पर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में त्रिनबागो नाइट राइडर्स को सफलता दिलाई। दूसरी तरफ, नीदरलैंड के डसकाटे के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का काफी अनुभव है और वह फिलहाल अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग में लॉस एजिंल्स नाइट राइडर्स के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं।