{"_id":"67dfd982436377a59805e12b","slug":"guwahati-is-set-to-be-host-their-first-test-cricket-match-bcci-general-secretary-devajit-saikia-inform-2025-03-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Team India: गुवाहाटी में पहली बार होगा टेस्ट मैच का आयोजन, 2025 में महिला विश्व कप की भी करेगा मेजबानी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Team India: गुवाहाटी में पहली बार होगा टेस्ट मैच का आयोजन, 2025 में महिला विश्व कप की भी करेगा मेजबानी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 23 Mar 2025 03:21 PM IST
विज्ञापन
सार
सैकिया ने बताया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के असम क्रिकेट संघ (एसीए) में 22 नवंबर से होगा। सैकिया ने कहा कि इससे गुवाहाटी टेस्ट क्रिकेट के नक्शे पर आ जाएगा।

देवजीत सैकिया
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
असम का शहर गुवाहाटी पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए तैयार है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवंबर में जब टेस्ट सीरीज होगी तो उत्तरपूर्व क्षेत्र का यह शहर लाल गेंद के क्रिकेट मैच की मेजबानी करेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने रविवार को इसकी जानकारी दी। इस साल महिला विश्व कप का भी आयोजन होना है और सैकिया का कहना है कि गुवाहाटी पहली बार विश्व कप मैच की मेजबानी भी करेगा।

Trending Videos
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में होगा
सैकिया ने बताया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के असम क्रिकेट संघ (एसीए) में 22 नवंबर से होगा। सैकिया ने कहा कि इससे गुवाहाटी टेस्ट क्रिकेट के नक्शे पर आ जाएगा। सैकिया ने कहा, अब तक कोई भी टेस्ट मैच या विश्व कप का मुकाबला गुवाहाटी में नहीं हुआ है, लेकिन शनिवार को हुई बीसीसीआई शीर्ष परिषद की बैठक में फैसला लिया गया है और इस साल गुवाहाटी इन दोनों मैचों की मेजबानी करेगा।
सैकिया ने बताया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के असम क्रिकेट संघ (एसीए) में 22 नवंबर से होगा। सैकिया ने कहा कि इससे गुवाहाटी टेस्ट क्रिकेट के नक्शे पर आ जाएगा। सैकिया ने कहा, अब तक कोई भी टेस्ट मैच या विश्व कप का मुकाबला गुवाहाटी में नहीं हुआ है, लेकिन शनिवार को हुई बीसीसीआई शीर्ष परिषद की बैठक में फैसला लिया गया है और इस साल गुवाहाटी इन दोनों मैचों की मेजबानी करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहली बार विश्व कप मैचों की करेगा मेजबानी
सैकिया ने कहा कि गुवाहाटी में आईसीसी महिला विश्व कप के पांच से छह मैच आयोजित होंगे जो पहली बार इस क्षेत्र में विश्व कप के मुकाबले की मेजबानी करेगा। सैकिया ने कहा, महिला विश्व कप का आयोजन 24 सितंबर से दो नवंबर तक होगा। इसके कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। गुवाहाटी को हालांकि इसकी मेजबानी के लिए चुना गया है।
ये भी पढ़ें: BCCI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 साल बाद घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत, नवंबर में आएगी दक्षिण अफ्रीका टीम
सैकिया ने कहा कि गुवाहाटी में आईसीसी महिला विश्व कप के पांच से छह मैच आयोजित होंगे जो पहली बार इस क्षेत्र में विश्व कप के मुकाबले की मेजबानी करेगा। सैकिया ने कहा, महिला विश्व कप का आयोजन 24 सितंबर से दो नवंबर तक होगा। इसके कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। गुवाहाटी को हालांकि इसकी मेजबानी के लिए चुना गया है।
ये भी पढ़ें: BCCI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 साल बाद घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत, नवंबर में आएगी दक्षिण अफ्रीका टीम
जय शाह और मुख्यमंत्री हिमंत को दिया धन्यवाद
असम क्रिकेट संघ के पूर्व महासचिव सैकिया ने आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया जिससे गुवाहाटी क्रिकेट मैचों की मेजबानी करने के लिए एक उपयुक्त स्थल के रूप में उभरा। दक्षिण अफ्रीकी टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगी। टी20 सीरीज से दोनों टीमों को अगले वर्ष भारत में होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारी का मौका मिलेगा।
असम क्रिकेट संघ के पूर्व महासचिव सैकिया ने आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया जिससे गुवाहाटी क्रिकेट मैचों की मेजबानी करने के लिए एक उपयुक्त स्थल के रूप में उभरा। दक्षिण अफ्रीकी टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगी। टी20 सीरीज से दोनों टीमों को अगले वर्ष भारत में होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारी का मौका मिलेगा।