{"_id":"58b413e54f1c1bbd56831937","slug":"hina-sidhu-and-jitu-rai-bags-gold-in-issf-world-cup-10m-mixed-air-pistol-event","type":"story","status":"publish","title_hn":"शूटिंग वर्ल्ड कप: जीत के बावजूद भारत को नहीं मिला गोल्ड","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
शूटिंग वर्ल्ड कप: जीत के बावजूद भारत को नहीं मिला गोल्ड
टीम डिजिटल, अमर उजाला/ नई दिल्ली
Updated Mon, 27 Feb 2017 05:26 PM IST
विज्ञापन
हीना सिद्धू
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
शूटिंग विश्व कप में भारत के लिए सोमवार का दिन अच्छी सौगात लेकर आया। जीतू राय और हीना सिधू की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता। हालांकि, मिक्स्ड इवेंट को प्रयोग के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है और इस श्रेणी में पदक नहीं दिए जा रहे।
इससे पहले शनिवार को वर्ल्ड कप के मिक्स्ड इवेंट में 10 मीटर एयर राइफल में चीन ने जानान को हराकर गोल्ड जीता। राय और सिधू जापान की जड़ी को 5-3 से हराया और उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। तीसरे स्थान पर स्लोवेनिया रहा।
इसके अलावा भारत के अंकुर मित्तल ने डबल ट्रैप इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अभिनव बिद्र की अध्यक्षता में बनीं आईएसएसएफ खिलाड़ियों की समिति ने मिक्स्ड इवेंट की सिफारिश की थी। इसके बाद आईएसएसएफ ने इसे मंजूरी दे दी थी।
Trending Videos
इससे पहले शनिवार को वर्ल्ड कप के मिक्स्ड इवेंट में 10 मीटर एयर राइफल में चीन ने जानान को हराकर गोल्ड जीता। राय और सिधू जापान की जड़ी को 5-3 से हराया और उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। तीसरे स्थान पर स्लोवेनिया रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा भारत के अंकुर मित्तल ने डबल ट्रैप इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अभिनव बिद्र की अध्यक्षता में बनीं आईएसएसएफ खिलाड़ियों की समिति ने मिक्स्ड इवेंट की सिफारिश की थी। इसके बाद आईएसएसएफ ने इसे मंजूरी दे दी थी।