{"_id":"69282f62dc3b7f97ff0449a3","slug":"tata-steel-world-25k-10th-edition-breaks-registration-record-bhaichung-bhutia-officially-launches-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"टाटा स्टील वर्ल्ड 25केः 10वें संस्करण में रजिस्ट्रेशन का टूटा रिकॉर्ड, बाईचुंग भूटिया ने की औपचारिक शुरुआत","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
टाटा स्टील वर्ल्ड 25केः 10वें संस्करण में रजिस्ट्रेशन का टूटा रिकॉर्ड, बाईचुंग भूटिया ने की औपचारिक शुरुआत
एन. अर्जुन, कोलकाता
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 27 Nov 2025 04:31 PM IST
सार
काउंटडाउन की शुरुआत फुटबॉल स्टार और टाटा स्टील वर्ल्ड 25के रत्न, बाईचुंग भूटिया के “बाईचुंग्स 10” नामक प्रदर्शनी मैच से हुई। पांच-सदस्यीय इस रोमांचक मुकाबले में आनंदा रन कैटेगरी के नौ पंजीकृत प्रतिभागियों ने फुटबॉल आइकन भूटिया के साथ खेल का मजा लिया।
विज्ञापन
बाईचुंग भूटिया
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
टाटा स्टील वर्ल्ड 25के कोलकाता के 10वें संस्करण को लेकर राजधानी में उत्साह चरम पर है। भारतीय फुटबॉल के पूर्व कप्तान और आइकन और टाटा स्टील वर्ल्ड 25के रत्न बाईचुंग भूटिया ने वर्षगांठ रन को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। रजिस्ट्रेशन इस बार सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। फिटनेस, एकजुटता और सामुदायिक भागीदारी को समर्पित यह इवेंट कोलकाता को एक बार फिर देश की ‘रनिंग सिटी’ साबित कर रहा है। उल्लेखनीय है कि टाटा 25के, 21 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित होगी।
काउंटडाउन की शुरुआत फुटबॉल स्टार और टाटा स्टील वर्ल्ड 25के रत्न, बाईचुंग भूटिया के “बाईचुंग्स 10” नामक प्रदर्शनी मैच से हुई। पांच-सदस्यीय इस रोमांचक मुकाबले में आनंदा रन कैटेगरी के नौ पंजीकृत प्रतिभागियों ने फुटबॉल आइकन भूटिया के साथ खेल का मजा लिया। मैदान पर खिलाड़ियों, प्रायोजकों और हस्तियों का जोश देखने लायक था।
ऊर्जा और विविधता कोलकाता की पहचानः भूटिया
भूटिया ने कहा, 10वें वर्षगांठ संस्करण की शुरुआत ‘भाईचुंग्स 10’ से करना मेरे लिए गर्व की बात है। यहां दिखी ऊर्जा और विविधता कोलकाता की पहचान है। मैं सभी को इसमें शामिल होने और इसे यादगार बनाने की अपील करता हूं।
यह केवल एक रेस नहीं हैः रमन
टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) डीबी सुंदर रमन ने कहा, “रिकॉर्ड सहभागिता बताती है कि कोलकाता किस तरह इस आयोजन को अपनाता है। यह केवल एक रेस नहीं, बल्कि फिटनेस और समुदाय को जोड़ने का पर्व है।
कोलकाता को रनिंग कैपिटल बनाना हैः सिंह
प्रोकैम इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक सिंह ने कहा, कोलकाता की ऊर्जा हमेशा अद्भुत रही है। यह इवेंट धीरे-धीरे देश का सबसे प्रिय भागीदारी आधारित खेल आयोजन बन चुका है। हमारा उद्देश्य लोगों को सक्रिय रखना और कोलकाता को रनिंग कैपिटल बनाना है।
जल्दी करें! सभी कैटेगरी की सीटें तेज़ी से भर रहीं
25के, ओपन 10के, आनंदा रन, सीनियर सिटीज़न्स रन और चैंपियंस विद डिसेबिलिटी—सभी कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन तेज़ी से भर रही हैं। आयोजकों ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी जल्द से जल्द पंजीकरण कर लें।
1. रनर्स के लिए इस बार कुछ खास
-मनोरंजन, म्यूजिक जोन और हाई-एनर्जी माहौल
-10वें संस्करण में प्री और पोस्ट-रेस मनोरंजन, रूट पर संगीत और चीयरिंग जोन जैसी कई नई पहलें शामिल हैं।
2. रन क्लब्स का समर्थन
कोलकाता के 12 रन क्लबों के लगभग 275 स्वयंसेवक रूट पर रनर्स की सहायता करेंगे। इनमें नॉर्थ कोलकाता रनर्स, जयनगर जगुआर्स, न्यूटाउन रनर्स और राजारहाट रनर्स शामिल हैं।
3. 25के फिनिशर्स के लिए ‘मेडल ऑफ स्टील’
टाटा स्टील की ओर से तैयार यह खास मेडल दृढ़ता, साहस और संकल्प का प्रतीक है।
4. स्पोर्ट्सवियर पार्टनर टी-10 की एक्सक्लूसिव मर्चेंडाइज़
25के प्रतिभागियों को रेस डे टी-शर्ट मिलेगी, जबकि ओपन 10के के सबसे तेज़ 1000 प्रतिभागियों को फिनिशर्स टी-शर्ट प्रदान की जाएगी।
सैन्य और पुलिस की अदम्य भावना को सलाम
-विजय दिवस ट्रॉफी
भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की 30 टीमें- हर टीम से 3 प्रतिभागी- 25K में हिस्सा लेंगी। संयुक्त समय के आधार पर शीर्ष तीन टीमों को 75,000, 60,000 और 45,000 रुपये दिए जाएंगे। ऐतिहासिक विजय स्मारक से प्रेरित यह ट्रॉफी वीरता का प्रतीक है।
-पुलिस कप
कोलकाता पुलिस की मेहनत का सम्मान करने के लिए इस श्रेणी में 175 पुलिस टीमें (150 पुरुष, 25 महिला टीमें) 10के में भाग लेंगी। संयुक्त समय में सबसे तेज टीम विजेता बनेगी।
Trending Videos
काउंटडाउन की शुरुआत फुटबॉल स्टार और टाटा स्टील वर्ल्ड 25के रत्न, बाईचुंग भूटिया के “बाईचुंग्स 10” नामक प्रदर्शनी मैच से हुई। पांच-सदस्यीय इस रोमांचक मुकाबले में आनंदा रन कैटेगरी के नौ पंजीकृत प्रतिभागियों ने फुटबॉल आइकन भूटिया के साथ खेल का मजा लिया। मैदान पर खिलाड़ियों, प्रायोजकों और हस्तियों का जोश देखने लायक था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऊर्जा और विविधता कोलकाता की पहचानः भूटिया
भूटिया ने कहा, 10वें वर्षगांठ संस्करण की शुरुआत ‘भाईचुंग्स 10’ से करना मेरे लिए गर्व की बात है। यहां दिखी ऊर्जा और विविधता कोलकाता की पहचान है। मैं सभी को इसमें शामिल होने और इसे यादगार बनाने की अपील करता हूं।
यह केवल एक रेस नहीं हैः रमन
टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) डीबी सुंदर रमन ने कहा, “रिकॉर्ड सहभागिता बताती है कि कोलकाता किस तरह इस आयोजन को अपनाता है। यह केवल एक रेस नहीं, बल्कि फिटनेस और समुदाय को जोड़ने का पर्व है।
कोलकाता को रनिंग कैपिटल बनाना हैः सिंह
प्रोकैम इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक सिंह ने कहा, कोलकाता की ऊर्जा हमेशा अद्भुत रही है। यह इवेंट धीरे-धीरे देश का सबसे प्रिय भागीदारी आधारित खेल आयोजन बन चुका है। हमारा उद्देश्य लोगों को सक्रिय रखना और कोलकाता को रनिंग कैपिटल बनाना है।
जल्दी करें! सभी कैटेगरी की सीटें तेज़ी से भर रहीं
25के, ओपन 10के, आनंदा रन, सीनियर सिटीज़न्स रन और चैंपियंस विद डिसेबिलिटी—सभी कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन तेज़ी से भर रही हैं। आयोजकों ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी जल्द से जल्द पंजीकरण कर लें।
1. रनर्स के लिए इस बार कुछ खास
-मनोरंजन, म्यूजिक जोन और हाई-एनर्जी माहौल
-10वें संस्करण में प्री और पोस्ट-रेस मनोरंजन, रूट पर संगीत और चीयरिंग जोन जैसी कई नई पहलें शामिल हैं।
2. रन क्लब्स का समर्थन
कोलकाता के 12 रन क्लबों के लगभग 275 स्वयंसेवक रूट पर रनर्स की सहायता करेंगे। इनमें नॉर्थ कोलकाता रनर्स, जयनगर जगुआर्स, न्यूटाउन रनर्स और राजारहाट रनर्स शामिल हैं।
3. 25के फिनिशर्स के लिए ‘मेडल ऑफ स्टील’
टाटा स्टील की ओर से तैयार यह खास मेडल दृढ़ता, साहस और संकल्प का प्रतीक है।
4. स्पोर्ट्सवियर पार्टनर टी-10 की एक्सक्लूसिव मर्चेंडाइज़
25के प्रतिभागियों को रेस डे टी-शर्ट मिलेगी, जबकि ओपन 10के के सबसे तेज़ 1000 प्रतिभागियों को फिनिशर्स टी-शर्ट प्रदान की जाएगी।
सैन्य और पुलिस की अदम्य भावना को सलाम
-विजय दिवस ट्रॉफी
भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की 30 टीमें- हर टीम से 3 प्रतिभागी- 25K में हिस्सा लेंगी। संयुक्त समय के आधार पर शीर्ष तीन टीमों को 75,000, 60,000 और 45,000 रुपये दिए जाएंगे। ऐतिहासिक विजय स्मारक से प्रेरित यह ट्रॉफी वीरता का प्रतीक है।
-पुलिस कप
कोलकाता पुलिस की मेहनत का सम्मान करने के लिए इस श्रेणी में 175 पुलिस टीमें (150 पुरुष, 25 महिला टीमें) 10के में भाग लेंगी। संयुक्त समय में सबसे तेज टीम विजेता बनेगी।