ICC ने टी20 विश्व कप के कार्यक्रम का किया एलान, जानिए टीम इंडिया किस दिन खेलेगी मैच

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। यह पहला मौका होगा जब पुरुष और महिला टूर्नामेंट स्टैंडअलोन इवेंट के रूप में आयोजित होंगे। ये टूर्नामेंट एक ही साल और एक ही देश में खेले जाएंगे।

बता दें कि महिला टी20 विश्व कप 21 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन खेला जाएगा। वहीं पुरुषों का टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक आयोजित होगा।
महिला और पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा। इसके मुकाबले 8 शहरों के 13 स्थानों पर खेले जाएंगे।
The fixtures for the @T20WorldCup 2020 have been announced!
— ICC (@ICC) January 29, 2019
Check who and when your side will be playing in Australia next year! #T20WorldCuphttps://t.co/WJTSSzEHjS
टीम इंडिया का पुरुष टूर्नामेंट में पहला मुकाबला शनिवार को 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में होगा। वहीं भारतीय महिला टीम का उद्घाटन मुकाबला 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप ग्रुप इस प्रकार हैं:
ग्रुप ए- ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, श्रीलंका, क्वालिफायर 1
ग्रुप बी - इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, क्वालिफायर 2
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप ग्रुप

पहला राउंड
ग्रुप ए - श्रीलंका और तीन क्वालिफायर्स
ग्रुप बी - बांग्लादेश और तीन क्वालिफायर्स

सुपर 12
ग्रुप 1 - पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पहले राउंड में ग्रुप ए की शीर्ष टीम, पहले राउंड में ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम
ग्रुप 2 - टीम इंडिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, पहले राउंड में ग्रुप बी की शीर्ष टीम, पहले राउंड में ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम
(आईसीसी रिलीज के इनपुट के साथ)