सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND U19 vs JPN U19 Highlights ACC U19 Asia Cup 2024 India vs Japan Match Result Scorecard and Stats

IND vs JPN U-19: एशिया कप में भारत की पहली जीत, जापान को 211 रन से हराया, कप्तान अमान ने जड़ा शतक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, शारजाह Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 02 Dec 2024 06:28 PM IST
विज्ञापन
सार

इस टूर्नामेंट में यह भारत की पहली जीत है। इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें 43 रन से करारी शिकस्त मिली थी।

IND U19 vs JPN U19 Highlights ACC U19 Asia Cup 2024 India vs Japan Match Result Scorecard and Stats
भारत ने जापान को हराया - फोटो : ACC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत की अंडर-19 टीम ने जापान को 211 रन से हराकर एशिया कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। सोमवार को खेले शारजाह में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान मोहम्मद अमान की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 339 रन बनाए। जवाब में जापान की टीम आठ विकेट पर 128 रन ही बना सकी। उनकी तरफ से ह्यूगो केली ने छह चौकों की मदद से 50 रन बनाए। भारत के लिए चेतन शर्मा, हार्दिक राज और केपी कार्तिकेय ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि युद्धजीत गुहा को एक सफलता मिली। बता दें कि, इस टूर्नामेंट में यह भारत की पहली जीत है। इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें 43 रन से करारी शिकस्त मिली थी।
loader
Trending Videos

जापान की पारी
340 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जापान की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। निहार परमार सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। हैरानी की बात ये है कि टीम के कप्तान कोजी एबे खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। भारत की घातक गेंदबाजी के खिलाफ जापान का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। उनके सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, इनमें तीन खिलाड़ी ऐसे रहे जो खाता भी नहीं खोल सके। इस मुकाबले में ह्यूगो केली ने 111 गेंदों का सामना किया और अर्धशतक जड़ा। वहीं, चार्ल्स हिंज दो चौकों की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन आठवें ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया। आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी के बीच पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई। चार्ल्स हिंजे ने उन्हें अपना शिकार बनाया। वह 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं, आयुष छह चौके और चार छक्के मदद से 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मुकाबले में मोहम्मद अमान ने कप्तानी पारी खेलते हुए भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 118 गेंदों का सामना किया और 103.38 के स्ट्राइक रेट से 122* रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सात चौके लगाए। उनके अलावा आंद्रे सिद्धार्थ ने 35, केपी कार्तिकेय ने 57, निखिल कुमार ने 12, हरवंश पंगलिया ने एक और हार्दिक राज ने 25* रन बनाए। जापान के लिए किफर यामामोटो लेक और ह्यूगो केली ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि चार्ल्स हिंजे और आराव तिवारी ने एक-एक विकेट चटकाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है...
भारत: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), निखिल कुमार, केपी कार्तिकेय, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), हार्दिक राज, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा।

जापान: आदित्य फड़के, निहार परमार, कोजी हार्डग्रेव एबे (कप्तान), काजुमा काटो-स्टैफर्ड, चार्ल्स हिंज, ह्यूगो केली, टिमोथी मूरे, किफर यामामोटो-लेक, डैनियल पैंकहर्स्ट (विकेटकीपर), आरव तिवारी, मैक्स योनेकावा लिन।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed