सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs AUS 3rd T20 Glenn Maxwell run out and rules of run out after falling bail

IND vs AUS: कार्तिक ने गिराई बेल, फिर लगा थ्रो, लेकिन आउट हो गए मैक्सवेल, जानें रन आउट का पूरा मामला और नियम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sun, 25 Sep 2022 08:13 PM IST
विज्ञापन
सार

स्टंप पर गेंद लगने से पहले कार्तिक ने हाथ लगाकर एक बेल गिरा दी थी, लेकिन गेंद दूसरे स्टंप पर लगी और दूसरी बेल गेंद लगने के बाद नीचे गिरी। ऐसे में अंपायर ने मैक्सवेल को आउट दे दिया। 
 

IND vs AUS 3rd T20 Glenn Maxwell run out and rules of run out after falling bail
ग्लेन मैक्सवेल का रन आउट - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के आखिरी मैच में ग्लेन मैक्सवेल पूरी तरह फ्लॉप रहे। सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उन्होंने 11 गेंद में छह रन बनाए और रन आउट हो गए। हालांकि, उनका रन आउट थोड़ा अलग था और खिलाड़ियों सहित दर्शकों को भी यह समझने में मुश्किल हुई कि अंपायर ने उन्हें आउट कैसे दे दिया। दिनेश कार्तिक की गलती के चलते मैक्सवेल को जीवनदान मिलना तय था, लेकिन कार्तिक की किस्मत अच्छी थी कि भारत को विकेट मिल गया। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और ऑस्ट्रेलियाई पारी का आठवां ओवर युजवेन्द्र चहल कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद में मैक्सवेल ने बड़ॉ शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद लेग साइड में गई। उन्होंने दो रन लेने की कोशिश की, लेकिन अक्षर पटेल ने सटीक थ्रो मारा। मैक्सवेल का आउट होना तय था, लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद से पहले कार्तिक का हाथ स्टंप पर लगा है। इसके बाद मैक्सवेल के आउट होने पर संशय बन गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने हासिल की खास उपलब्धि, अमोल मजूमदार-रूसी मोदी के क्लब में शामिल हुए

तीसरे अंपायर ने कई बार रीप्ले देखा, जिससे साफ हुआ कि कार्तिक का हाथ लगने से सिर्फ एक बेल नीचे गिरी थी, जबकी दूसरी बेल सुरक्षित थी। गेंद लगने के बाद दूसरी बेल की लाइट जली और बेल स्टंप से अलग हो गई। इसी वजह से मैक्सवेल को आउट दिया गया। हालांकि, मैक्सवेल को अपनी आउट होने पर यकीन नहीं हुआ और वह निराश होकर पवेलियन लौटे।

IND vs SA: वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम, तिलक और आरती के साथ हुआ स्वागत

क्या है नियम?
क्रिकेट के नियम के अनुसार जब बेल्स गेंद लगने से पहले ही स्टंप से अलग हो जाएं तो गेंद लगने पर कम से कम एक स्टंप का जमीन से उखड़ना जरूरी होता है। इस मैच में अक्षर के थ्रो से कोई स्टंप नहीं उखड़ा, लेकिन कार्तिक ने दोनों गिल्लियां नहीं गिराई थीं। ऐसे में दूसरी बेल अक्षर के थ्रो से नीचे गिरी और अंपायर मे मैक्सवेल को आउट दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed