{"_id":"69749c3eaad74a24090b6856","slug":"suryakumar-yadav-credits-wife-devisha-shetty-s-advice-for-his-raipur-t20i-comeback-knock-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: लय में लौटने में सूर्यकुमार की किसने की मदद? मैच के बाद ईशान से बातचीत में कप्तान ने खुद खोला राज","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
IND vs NZ: लय में लौटने में सूर्यकुमार की किसने की मदद? मैच के बाद ईशान से बातचीत में कप्तान ने खुद खोला राज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रायपुर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 24 Jan 2026 03:47 PM IST
विज्ञापन
सार
रायपुर टी20 में शानदार वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपने कमबैक का श्रेय पत्नी देविशा शेट्टी की सलाह को दिया। घर से मिली सलाह, सोशल मीडिया से दूरी और मानसिक तैयारी ने उनकी बल्लेबाजी में बड़ा फर्क डाला। शुरुआती संघर्ष के बाद उन्होंने 82 रन की विजयी पारी खेली और लंबे समय से चले आ रहे रन सूखे को खत्म किया। भारत ने 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया और अब कप्तान अगले मुकाबले में इस फॉर्म को आगे बढ़ाने को तैयार हैं।
सूर्यकुमार यादव-देविशा शेट्टी
- फोटो : Devisha Shetty-instagram
विज्ञापन
विस्तार
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई धमाकेदार पारी के बाद अपने कमबैक का बड़ा श्रेय अपनी पत्नी देविशा शेट्टी को दिया है। लंबे समय से खराब फॉर्म और रन की कमी से जूझ रहे सूर्यकुमार ने स्वीकार किया कि घर से मिली सलाह ने उनकी सोच और मानसिकता को संतुलित करने में अहम भूमिका निभाई।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में सूर्यकुमार और ईशान किशन की खुली बातचीत नजर आई। इसी दौरान सूर्यकुमार ने बताया कि कैसे घरेलू माहौल और पत्नी की सलाह ने उन्हें नए सिरे से खेल को समझने में मदद की।
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'कभी-कभी क्या होता है, घर जाते हैं तो घर में भी एक कोच बैठा होता है। जिससे आपकी शादी होती है, वही। वो कहती रहती हैं कि थोड़ा समय लेकर खेलो। वो मुझे सबसे करीब से देखती हैं, इसलिए दिमाग भी जानती हैं।' सूर्यकुमार ने आगे बताया कि उन्होंने उसी सलाह को अमल में लाया, 'मैंने सोचा कि थोड़ा समय लेना चाहिए। पिछला मैच और ये मैच दोनों में ऐसा ही किया।'
Trending Videos
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में सूर्यकुमार और ईशान किशन की खुली बातचीत नजर आई। इसी दौरान सूर्यकुमार ने बताया कि कैसे घरेलू माहौल और पत्नी की सलाह ने उन्हें नए सिरे से खेल को समझने में मदद की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'कभी-कभी क्या होता है, घर जाते हैं तो घर में भी एक कोच बैठा होता है। जिससे आपकी शादी होती है, वही। वो कहती रहती हैं कि थोड़ा समय लेकर खेलो। वो मुझे सबसे करीब से देखती हैं, इसलिए दिमाग भी जानती हैं।' सूर्यकुमार ने आगे बताया कि उन्होंने उसी सलाह को अमल में लाया, 'मैंने सोचा कि थोड़ा समय लेना चाहिए। पिछला मैच और ये मैच दोनों में ऐसा ही किया।'
नेट में अच्छा, पर मैच में रन जरूरी
सूर्यकुमार ने खुलकर स्वीकार किया कि अभ्यास और मैच का आत्मविश्वास अलग होता है। उन्होंने कहा, 'मैं सबको कहता रहता था कि नेट में अच्छा बैटिंग कर रहा हूं। लेकिन मैच में रन होने तक आत्मविश्वास नहीं आता।' इसके बाद उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने मानसिक रीसेट किया। सूर्यकुमार ने कहा, 'दो-तीन दिन अच्छा रेस्ट मिला, घर गया, पूरी तरह सोशल मीडिया से दूर रहा। पिछले तीन हफ्तों में अच्छी प्रैक्टिस की और सही माइंडसेट बना।' उनकी बातें साफ बताती हैं कि यह वापसी केवल तकनीकी नहीं बल्कि मानसिक तैयारियों का भी परिणाम थी।
सूर्यकुमार ने खुलकर स्वीकार किया कि अभ्यास और मैच का आत्मविश्वास अलग होता है। उन्होंने कहा, 'मैं सबको कहता रहता था कि नेट में अच्छा बैटिंग कर रहा हूं। लेकिन मैच में रन होने तक आत्मविश्वास नहीं आता।' इसके बाद उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने मानसिक रीसेट किया। सूर्यकुमार ने कहा, 'दो-तीन दिन अच्छा रेस्ट मिला, घर गया, पूरी तरह सोशल मीडिया से दूर रहा। पिछले तीन हफ्तों में अच्छी प्रैक्टिस की और सही माइंडसेट बना।' उनकी बातें साफ बताती हैं कि यह वापसी केवल तकनीकी नहीं बल्कि मानसिक तैयारियों का भी परिणाम थी।
View this post on Instagram
रायपुर में 'विंटेज सूर्यकुमार' की झलक
न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले संजू सैमसन छह रन पर आउट हुए और फिर अभिषेक शर्मा पहली ही गेंद पर चलते बने। शुरुआती स्थिति 6/2 (1.1 ओवर) थी, जहां से टीम को सेट होने की जरूरत थी। ऐसे में सूर्यकुमार और ईशान किशन ने पारी को संभाला। किशन ने आक्रामक रुख अपनाया, जबकि सूर्या ने समय लिया। दोनों के बीच 48 गेंदों में 122 रनों की साझेदारी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।
सूर्यकुमार ने पहली 11 गेंदों में 11 रन बनाए, उसके बाद गियर बदला और सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। आखिरकार उन्होंने 82 रन (37 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के) की मैच जीताऊ पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने भी 76 (32 गेंद) की धमाकेदार पारी खेली। भारत ने यह मुकाबला सात विकेट से जीतते हुए टी20 इतिहास में 209 रनों के चेज को यादगार बना दिया।
न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले संजू सैमसन छह रन पर आउट हुए और फिर अभिषेक शर्मा पहली ही गेंद पर चलते बने। शुरुआती स्थिति 6/2 (1.1 ओवर) थी, जहां से टीम को सेट होने की जरूरत थी। ऐसे में सूर्यकुमार और ईशान किशन ने पारी को संभाला। किशन ने आक्रामक रुख अपनाया, जबकि सूर्या ने समय लिया। दोनों के बीच 48 गेंदों में 122 रनों की साझेदारी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।
सूर्यकुमार ने पहली 11 गेंदों में 11 रन बनाए, उसके बाद गियर बदला और सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। आखिरकार उन्होंने 82 रन (37 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के) की मैच जीताऊ पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने भी 76 (32 गेंद) की धमाकेदार पारी खेली। भारत ने यह मुकाबला सात विकेट से जीतते हुए टी20 इतिहास में 209 रनों के चेज को यादगार बना दिया।
लंबा सूखा खत्म, अब नई शुरुआत
रायपुर से पहले सूर्यकुमार ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में पिछला अर्धशतक 468 दिन और 24 पारियों पहले लगाया था। उन्होंने अक्तूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा किया था। पहले टी20 में उन्होंने 32 (22) रन बनाकर संकेत दे दिए थे कि लय लौट रही है। रायपुर में यह बात पूरी तरह साबित हो गई। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी में होना है, और भारतीय कप्तान इस लय को आगे बढ़ाते हुए सीरीज जीत दिलाने के लिए उत्साहित हैं।
रायपुर से पहले सूर्यकुमार ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में पिछला अर्धशतक 468 दिन और 24 पारियों पहले लगाया था। उन्होंने अक्तूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा किया था। पहले टी20 में उन्होंने 32 (22) रन बनाकर संकेत दे दिए थे कि लय लौट रही है। रायपुर में यह बात पूरी तरह साबित हो गई। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी में होना है, और भारतीय कप्तान इस लय को आगे बढ़ाते हुए सीरीज जीत दिलाने के लिए उत्साहित हैं।