{"_id":"6974b05952f1998f0009ebfd","slug":"t20-wc-pakistan-plans-trashes-series-to-rival-world-cup-bangladesh-and-pcb-face-heavy-trolling-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 WC: 'विश्वकप को टक्कर देने के लिए पाकिस्तान करवाएगा ट्रैशेज', बांग्लादेश के साथ-साथ PCB-नकवी भी हुए ट्रोल","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
T20 WC: 'विश्वकप को टक्कर देने के लिए पाकिस्तान करवाएगा ट्रैशेज', बांग्लादेश के साथ-साथ PCB-नकवी भी हुए ट्रोल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 24 Jan 2026 05:13 PM IST
विज्ञापन
सार
आईसीसी ने बांग्लादेश को आइना दिखाते हुए टी20 विश्व कप 2026 से बाहर कर दिया है। शनिवार को आईसीसी ने आधिकारिक पत्र जारी कर बांग्लादेश को बाहर करने का फैसला सुनाया। चार जनवरी से चले आ रहे हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है। इससे बोर्ड के साथ-साथ वहां के खिलाड़ियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
सोशल मीडिया पर नकवी और बुलबुल ट्रोल हो रहे हैं
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
आईसीसी ने बांग्लादेश को टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया है। इसका आधिकारिक फैसला आ चुका है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और वहां के खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि इससे उनको काफी नुकसान होगा। साथ ही आईसीसी उन पर और भी एक्शन ले सकता है। आईसीसी ने अपने सदस्य देशों के बीच वोटिंग कराई थी कि क्या बांग्लादेश को श्रीलंका में खेलने देने की इजाजत मिलनी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 में से 14 देशों ने इसके खिलाफ वोट दिया था, यानी कि नहीं मिलनी चाहिए।
Trending Videos
बांग्लादेश को केवल पाकिस्तान का साथ मिला था। यहां तक कि पाकिस्तान ने खुद ही बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी की पेशकश कर दी थी। साथ ही आईसीसी को गीदड़भभकी भी दी थी कि अगर बांग्लादेश को बाहर किया जाता है तो वह भी टी20 विश्व कप से बाहर हो जाएगा। हालांकि, अब जब बांग्लादेश बाहर हो चुका है, तो पीसीबी की ओर से बाहर होने की कोई बात नहीं कही जा रही है।
पाकिस्तान की गीदड़भभकी पर अब सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। कुछ ने तो एक अलग ही दुनिया पेश कर दी, जिसमें पाकिस्तान टी20 विश्व कप को टक्कर देने के लिए अलग टूर्नामेंट शुरू करने चला है। आइए देखते हैं कुछ ट्रोल, जिसमें सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की बखिया उधेड़ दी...
पाकिस्तान की गीदड़भभकी पर अब सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। कुछ ने तो एक अलग ही दुनिया पेश कर दी, जिसमें पाकिस्तान टी20 विश्व कप को टक्कर देने के लिए अलग टूर्नामेंट शुरू करने चला है। आइए देखते हैं कुछ ट्रोल, जिसमें सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की बखिया उधेड़ दी...
विज्ञापन
विज्ञापन
राजीव नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने पाकिस्तान क्रिकेट को ट्रोल करते हुए लिखा- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी चाहते हैं कि पाकिस्तान भी टी20 विश्व कप से नाम वापस ले ले और खुद की आठ टीमों के बीच एक विश्व कप शुरू करें। यह बीसीसीआई और आईसीसी को जवाब होगा। इस समानांतर विश्व कप के लिए जिन टीमों को आमंत्रण भेजा गया है, वह हैं- बांग्लादेश, युगांडा, जापान, चीन, अर्जेंटीना और बेल्जियम।
हालांकि, बांग्लादेश को छोड़कर बाकी छह टीमों ने ऑफर रिजेक्ट कर दिया। इसलिए अब पाकिस्तान को बांग्लादेश से द्विपक्षीय सीरीज खेलनी होगी, जिसका नाम वह ट्रैशेज (TRASHES) रखने जा रहे हैं।, जो कि एशेज का उनका अपना संस्करण है। इसमें वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे, ताकि आईसीसी को विश्व कप से मिलने वाली टीआरपी कम हो जाए।'
हालांकि, बांग्लादेश को छोड़कर बाकी छह टीमों ने ऑफर रिजेक्ट कर दिया। इसलिए अब पाकिस्तान को बांग्लादेश से द्विपक्षीय सीरीज खेलनी होगी, जिसका नाम वह ट्रैशेज (TRASHES) रखने जा रहे हैं।, जो कि एशेज का उनका अपना संस्करण है। इसमें वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे, ताकि आईसीसी को विश्व कप से मिलने वाली टीआरपी कम हो जाए।'
राजीव यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे लिखा, 'प्लीज आप सभी लोगों से गुजारिश है कि अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट सीरीज ट्रैशेज के लिए ट्रॉफी का डिजाइन बताएं ताकि उसे नकवी को भेजा जा सके। नकवी को यह मौका इसलिए नहीं देना चाहते क्योंकि उन पर पहले से ही काफी काम है। नकवी को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के सामने भीख भी तो मांगनी है।' राजीव के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए एक और यूजर ने लिखा, 'सीरीज जीतने वाली टीम को आईएमएफ की ओर से एक प्रतिशत लोन मिलेगा प्राइज मनी के तौर पर।'
वहीं, एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज खिलाड़ियों के लिए लग्जरी वाले प्राइज भी होंगे। प्लेयर ऑफ द मैच को हेयर ड्रायर और प्लेयर ऑफ द सीरीज में मिक्सर-ग्रिंडर दिया जाएगा। पाकिस्तानी सही हैं। उन्होंने आईसीसी को रुला दिया है, ऐसे लग्जरी प्राइज देकर।' एक और सोशल मीडिया यूजर ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए लिखा, 'तुर्किये और अजरबैजान को अपने टूर्नामेंट क्यों नहीं बुलाया।' एक और यूजर ने लिखा, 'इस टूर्नामेंट में किंग बाबर छह शतक लगाएंगे और उनका स्ट्रेइक रेट 105 का होगा।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान निश्चित तौर पर ट्रैशेज टूर्नामेंट के रनर अप होंगे। एक और यूजर ने लिखा, 'क्या इस बार भी नकवी ट्रॉफी लेकर भाग जाएंगे?' इस पर दूसरे ने लिखा, 'पाकिस्तान और नकवी के पास ट्रैशेज ट्रॉफी रहेगी, या तो जीत से या फिर चुरा कर। ट्रॉफी चोर को कभी कम नहीं आंकना चाहिए।' फैंस बांग्लादेश के बाहर होने पर भी ट्वीट कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'श्रीलंकाई टीम नाराज है क्योंकि नागिन डांस करने वाले बाहर हो गए हैं।' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'अब जब बांग्लादेश बाहर हो गया है, वह पाकिस्तान को कह रहा है तुम भी बाहर हो जाओ, लेकिन पाकिस्तान अब उसे भाव नहीं दे रहा।'