सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs BAN: assistant coach ryan ten doeschate speaks on giving chance to harshit rana know what he said

IND vs BAN: श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के सहायक कोच ने दिया बड़ा बयान, हर्षित राणा पर कही यह बात

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 12 Oct 2024 12:47 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत ने पिछले दो मैचों में जीत के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब टीम की नजर तीसरे टी20 मुकाबले पर है। शुरुआती दोनों मैचों में टीम इंडिया एक ही प्लेइंग 11 के साथ उतरी थी।

IND vs BAN: assistant coach ryan ten doeschate speaks on giving chance to harshit rana know what he said
हर्षित-रियान - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज हैदराबाद में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 में एक ऐसे गेंदबाज को मौका दे सकते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी घातक प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने हर्षित राणा को लेकर बड़ा बयान दिया है। 
loader
Trending Videos

हर्षित को मिल सकता है मौका
भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर ने कहा- जाहिर है, टीम में काफी गहराई है और कई खिलाड़ियों को आईपीएल का अनुभव है। हम अपने पास मौजूद खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देने के लिए अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हम हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी को मौका देने के लिए उत्सुक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना
भारत ने पिछले दो मैचों में जीत के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब टीम की नजर तीसरे टी20 मुकाबले पर है। शुरुआती दोनों मैचों में टीम इंडिया एक ही प्लेइंग 11 के साथ उतरी थी। अब जब टीम की इस सीरीज में जीत तय हो गई है तो माना जा रहा है कि कप्तान हर्षित राणा को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। 

हर्षित का प्रदर्शन
22 वर्षीय गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए राणा ने 13 मुकाबलों में 19 विकेट चटकाए। टीम को खिताब दिलाने में उनका अहम योगदान रहा। दाएं हाथ के गेंदबाज ने अपने इसी प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह भी हासिल की, अब उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार है।

संजू सैमसन को मिल सकता है एक और मौका
इस दौरान भारतीय टीम के सहायक कोच  ने जितेश शर्मा की मौजूदगी के बावजूद संजू सैमसन को एक और मौका देने की बात की। उन्होंने कहा- जितेश भी टीम में हैं, लेकिन हम संजू को एक और मौका देना चाहते हैं। इसलिए विकल्प मौजूद हैं।  निश्चित रूप से मूल रूप से योजना सीरीज जीतने, सीरीज जीतने और फिर आखिरी मैच में कुछ नए चेहरों को आजमाने की थी। बता दें कि, विकेटकीपर बल्लेबाज को शुरुआती दो मैचों में भारत के लिए ओपनिंग का मौका मिला। पहले मैच में उन्होंने 29 और दूसरे में 10 रन बनाए। अब तक वह नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed