सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs ENG: Ryan ten Doeschate gave a big update on Rinku Singh return in the fourth T20I know batsmans health

IND vs ENG: चौथे टी20 में होगी रिंकू सिंह की वापसी? रेयान डेशकाटे ने दिया बल्लेबाज की हेल्थ पर बड़ा अपडेट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पुणे Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 30 Jan 2025 10:40 PM IST
विज्ञापन
सार

रिंकू सिंह को पीठ में दर्द के कारण सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में आराम दिया गया था। हालांकि, अब वह पूरी तरह फिट हैं। इस बात की पुष्टि टीम के सहायक कोच रेयान डेशकाटे ने की।

IND vs ENG: Ryan ten Doeschate gave a big update on Rinku Singh return in the fourth T20I know batsmans health
रिंकू सिंह - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्टार भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह चौथे टी20 मैच में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने गुरुवार को पुणे में जमकर अभ्यास किया। अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव उन्हें प्लेइंग 11 में मौका देंगे या नहीं। बता दें कि, भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम अजेय बढ़त बनाने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। 
loader
Trending Videos

भारत का इंग्लैंड पर दबदबा
भारत की नजर चौथे टी20 में जीत दर्ज कर लगातार पांचवीं सीरीज अपने नाम करने पर होगी। भारतीय टीम 2017 से इंग्लैंड पर टी-20 सीरीज में श्रेष्ठता दर्ज करती आ रही है। 2017 में भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से, 2018 में तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से, 2021 में पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से और 2022 में तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

पीठ दर्द के कारण मिला था आराम
रिंकू सिंह को पीठ में दर्द के कारण सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में आराम दिया गया था। हालांकि, अब वह पूरी तरह फिट हैं। इस बात की पुष्टि टीम के सहायक कोच रेयान डेशकाटे ने की। उन्होंने कि यह आक्रामक बल्लेबाज अगले मैच में खेलने के लिए फिट है। इस बल्लेबाज को प्लेइंग 11 में ध्रुव जुरेल की जगह लिया जा सकता है जिन्होंने दूसरे और तीसरे मैच में चार और दो रन बनाए।

रिंकू की फिटनेस पर क्या बोले डेशकाटे
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेयान डेशकाटे ने कहा- रिंकू फिट है। वह पहले मैच में खेला था लेकिन इसके बाद चोटिल हो गया और अगले दो मैच में नहीं खेल पाया। मुझे लगता है कि फिट होने पर वह वापसी करेगा। उसने बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास किया है और मुझे लगता है कि वह कल खेलने के लिए तैयार होगा।

चौथे टी20 मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
भारत:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह/रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिलिप साल्ट, मार्क वुड।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed