{"_id":"62ee8ab58c97ca01c04773c5","slug":"ind-vs-eng-smriti-mandhana-broke-her-own-record-by-scoring-a-half-century-in-23-balls-aagainst-england-in-comm","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Smriti Mandhana Video: स्मृति मंधाना ने अंग्रेज गेंदबाजों को धोया, 23 गेंद पर अर्धशतक जड़ खुद का रिकॉर्ड तोड़ा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Smriti Mandhana Video: स्मृति मंधाना ने अंग्रेज गेंदबाजों को धोया, 23 गेंद पर अर्धशतक जड़ खुद का रिकॉर्ड तोड़ा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बर्मिंघम
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 06 Aug 2022 09:07 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी। क्रिकेट में भारत को पहली बार पदक मिलेगा। पिछली बार 1998 में पुरुष टीम खाली हाथ लौटी थी।

स्मृति मंधाना
- फोटो : BCCI Women/Twitter
विज्ञापन
विस्तार
भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 32 गेंद पर 61 रन बनाए। इस दौरान आठ चौके और तीन छक्के लगाए। मंधाना ने 190.62 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है। उसने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में चार रन से हरा दिया।

Trending Videos
भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी। क्रिकेट में भारत को पहली बार पदक मिलेगा। पिछली बार 1998 में पुरुष टीम खाली हाथ लौटी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंधाना की बात करें तो उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 7.5 ओवर में 76 रनों की साझेदारी कर दी। इस दौरान मंधाना ने 23 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया। शेफाली 17 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुईं।
Classic Smriti Mandhana in the Semi-final of Commonwealth Games. pic.twitter.com/ZfaQEb40ly
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2022
स्मृति टी20 में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। स्मृति ने इससे पहले 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। वहीं, 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 25 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।
फाइनल में सात अगस्त को भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा योगदान स्टार ओपनर स्मृति मंधाना का ही रहा है। उन्होंने मैच की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज में की। 23 गेंद पर अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड की टीम को चौंका दिया। उस समय से मैच में भारत का दबदबा मजबूत हो गया था। अंत में मुकाबला रोमांचक जरूर हुआ, लेकिन टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही।